By | August 19, 2021
12th ke baad kya kare in hindi

12th ke baad kya kare in hindi | best career options after 12th in hindi | 12th के बाद क्या करें बेस्ट करियर ऑप्शन

12th ke baad kya kare in hindi : 12th के बाद क्या करें– दोस्तों जैसे की आप जानते ही है कि कुछ राज्यों में 12th का रिजल्ट जारी हो गया है लेकिन कुछ राज्यों में 12th का रिजल्ट आना अभी बाकी है। 12th की परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्चो के मन यही ख्याल रहता है की वो 12 वीं के बाद क्या करें 12th ke baad kya kare in hindi | और क्या नहीं।

12th ke baad kya kare in hindi | best career options after 12th in hindi

बच्चो के पास विकल्प तो बहुत रहते हैं परन्तु वो अपने आगे के कोर्स या पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। इस समय उनके सामने यह बहुत बड़ी समस्या रहती है। अगर बच्चों अभिभावक या उनके कोई बड़े बहन या भाई हैं तो आप उनसे भी सलाह ले सकते हैं या आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से भी जान सकते हैं की आप अपने स्ट्रीम के अनुसार या अंको के अनुसार कैसे कोर्स चुन सकते हो।

12th ke baad kya kare in hindi | best career options after 12th in hindi | 12th के बाद क्या करें बेस्ट करियर ऑप्शन

यदि आप 12th Ke Baad Kya Karen इस समस्या को लेकर परेशान हैं तो निश्चिन्त हो जाइये क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको 12 वीं के बाद क्या करें इससे संबंधित कुछ जरूरी सूचनाएं देने जा रहें हैं | जिनके माध्यम से आप 12वीं के बाद किसी भी कोर्स का चयन अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं। 12th ke baad kya kare in hindi के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से अंत तक जुड़े रहिये।

12 वीं के बाद क्या करें? 12th ke baad kya kare in hindi

विद्यार्थी जब तक दसवीं की कक्षा में पढ़ता है तो उसके लिए सारे विषय कम्पल्सरी होते हैं अर्थात उसे सारे विषय स्कूल के हिसाब से पढ़ने ही होते हैं। लेकिन जब विद्यार्थी ग्यारहवीं कक्षा में जाते हैं तो वे अपनी पसंद के स्ट्रीम चुनते हैं। जिन विद्यार्थियों के 10th में अच्छे अंक आते हैं वे ज्यादातर साइंस स्ट्रीम को ही चुनते हैं। साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीन स्ट्रीम होते हैं। जो विद्यार्थी को अपने निर्धारित क्षेत्र के हिसाब से चुनने होते हैं।

12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें (12th Arts Stream ke baad kya kare)

जैसे की आप सबने देखा होगा की आर्ट्स स्ट्रीम को कोई मान्यता नहीं देता और लोगो को लगता है की वे किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त नहीं कर सकते तो आपको बता दें की ऐसा कुछ नहीं है आर्ट्स में 12th पास करने के बाद आर्ट्स वालो के पास बहुत से कोर्स होते हैं व सरकारी नौकरियों के लिए स्कोप भी रहता है। आपने सिविल सर्विसेस की परीक्षा के बारे में तो सुना ही होगा आप सिविल की परीक्षा के लिए भी तैयारी कर सकते हैं।

12 ke baad kya karna chahiye

12 ke baad kya karna chahiye

आप यदि पॉलिटिक्स के क्षेत्र में जाना चाहते हो तो वकील बन सकते हो। साथ ही मार्केटिंग के लिए एम.बीए कर सकते हो। आप नीचे दिए चार्ट में देख सकते हैं की आप किस प्रकार का कोर्स कर सकते हो।
After 12th arts

12 वीं के बाद कुछ और कोर्स (After 12th Other Courses) 12th ke baad kya kare in hindi | best career options after 12th in hindi

आप 12वीं के बाद डिप्लोमा, वोकेशनल कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं। हम आपको बता देते है की आप किस प्रकार ऐसे कोर्स कर सकते हैं की आप अपनी लाइफ एन्जॉय भी कर सकते हैं और साथ ही साथ खूब सारे पैसे भी कमा सकते हैं।

मास कम्युनिकेशन –

यदि आप रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आप मॉस कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं। जिसमे आप एन्जॉय भी कर सकते हो आपको इधर उधर घूमने का मौका भी मिलेगा। और साथ ही आपको अच्छी सैलरी प्राप्त होगी। आप पत्रकारिता, न्यूज चैनल में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। और आप वीडियोग्राफर , एंकर, रिपोर्टर में अपना भविष्य बना सकते हैं।

टूरिज्म कोर्स 

अगर आपको घूमना बहुत अच्छा लगता है और आपको नई जगहों के बारे में जानने का बहुत शौक है तो आप टूरिज्म का कोर्स कर सकते हैं। टूरिज्म कोर्स इसीलिए बनाया गया है। इसमें आप घूम भी सकते हैं और साथ ही अच्छे -खासे पैसे कमा सकते हैं। इस कोर्स को करके आप खुद की ट्रैवल एजेंसी खोल सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट

आजकल होटल मैनेजमेंट कोर्स बहुत प्रचलन में है। अगर आपको खाना बनाने का बहुत शौक है तो ये कोर्स आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है आप किसी अच्छे से कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। और एक अच्छे शेफ बन सकते हैं। और बाहर विदेश में जाकर भी शेफ की नौकरी कर सकते हैं जिससे की आपको अपनी पसंद की नौकरी भी मिल जाएगी और आप पैसे भी कमा सकते हैं।

एग्रीकल्चर कोर्स After 12th | 12th ke baad kya kare in hindi | best career options after 12th in hindi

जैसे की आप सब जानते ही है की भारत एक कृषि प्रधान देश हैं और भारत देश में पहले नंबर पर कृषि को मान्यता दी जाती है। कृषि में भी विद्यार्थी अपना करियर बना सकते हैं। कृषि क्षेत्र को सुढृढ़ करने के लिए एग्रीकल्चर कोर्स कराये जाते हैं। यदि आपको भी कृषि को लेकर रूचि है तो आप एग्रीकल्चर इंजीनियर, डेरी इंजीनियर का कोर्स कर सकते हैं। इसमें भी बहुत सारे और कोर्स होते हैं। और आप नीचे दी गयी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं –

  • फसल विशेषज्ञ
  • उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि
  • खाद्य सूक्ष्मजीवविज्ञानी
  • खाद्य शोधकर्ता
  • संयंत्र आनुवंशिकीविद्
  • मिट्टी सर्वेक्षक
  • फार्म प्रबंधक
  • एग्रीकल्चर इंजीनियर
  • कृषि शोधकर्ता

लैंग्वेज कोर्स

अगर आपने 12th पास कर लिया है और आपको नई-नई भाषा सिखने का या बोलने का बहुत शौक है तो आपके लिए लेंग्वेज कोर्स सबसे अच्छा रहेगा। इस कोर्स से आपको नयी भाषा सिखने मिलेगी और साथ ही आपको विदेश में नौकरी का अवसर प्राप्त होगा और आप सरकारी नौकरी के लिए लेंग्वेज कोर्स के अंतर्गत आवेदन कर सकते हो। और आप टूरिज्म गाइडलाइन में भी लैंग्वेज कोर्स करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स बारहवीं के बाद

यदि आपको पार्टी करने का बहुत शौक है और साथ ही आप अपनी लाइफ एन्जॉय करना चाहते हो तो आप इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो। इसमें आपको विदेश जाने का भी मौका मिलेगा और अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

12 वीं के बाद क्या करें : एनीमेशन कोर्स

आजकल जैसे की आपने देखा होगा की कार्टून फिल्मे बनती है इसमें एनिमेशन का प्रयोग किया जाता है। कार्टून फिल्मो में अपने एक्शन सीन तो देखे होंगे जिसमे एनिमेशन का प्रयोग तेजी से हो रहा है। आप कोर्स करके अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं।

12th साइंस स्ट्रीम के बाद क्या कोर्स करें ? 12th ke baad kya kare in hindi | best career options after 12th in hindi

जैसे की आप सब जानते ही है की 10th में अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम को चुनते हैं। जिससे की वो आगे जाकर मेडिकल के क्षेत्र में जा सके या इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सके। साइंस स्ट्रीम पढ़ने में थोड़ा कठिन होती है। कुछ बच्चे साइंस नहीं लेते उन्हें डर लगता है कि कहीं वो फेल न हो जाये या उनका एक साल बर्बाद न हो जाये। बहुत से बच्चे ऐसे भी भी होते हैं जिनके 10th में अच्छे अंक आते है लेकिन वो साइंस नहीं लेते क्योंकि उन्हें विज्ञान में रूचि ही नहीं होती हैं ऐसे विद्यार्थी कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं।

साइंस स्ट्रीम में स्टूडेंट के पास गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, विषय रहते हैं या फिर कोई बॉयलोजी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान विषय लेते हैं। या फिर कोई बायलॉजी गणित दोनों विषय ले सकते हैं।

12th के बाद बी.एससी –

साइंस के विद्यार्थी स्नातक की पढ़ाई में बी.एससी कर सकते हैं। इसमें भी आपको मैथ, केमेस्ट्री, फिजिक्स, बायलॉजी में बी.एससी (B .Sc) कर सकते हैं। इसके बाद छात्र पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री एम.एससी (M.Sc) भी कर सकते हैं। इनमे से भी किसी एक विषय को चयन करके छात्र डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

12th में PCBM स्ट्रीम से पास छात्र

जिन विद्यार्थियों की 12th में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायलॉजी, गणित में जिन्होंने 12 वीं पास की है। उनके लिए हमने नीचे एक चार्ट में सारे कोर्स के बारे में दे रखा है आप नीचे दिए गए चार्ट के अनुसार अपना कोर्स चुन सकते हैं।

12th PCM के बाद ( फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स ) After 12th courses for pcm students | 12th ke baad kya kare in hindi | best career options after 12th in hindi

जिन विद्यार्थियों ने केमेस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स से 12th पास की है वे इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बना सकते हैं साथ ही आईआईटी और जेईई की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहते वे स्नातक में बी.एससी, बी.ए, कर सकते हैं और होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने पी.सी.एम से 12th पास की है वे नीचे दिए गए चार्ट को देखकर अपने भविष्य के लिए अपना कोर्स निर्धारित कर सकते हैं।

12th के बाद NDA

यदि आप डिफेंस में जाना चाहते हैं तो आप आर्मी, इंडियन नेवी ,एयर फाॅर्स में किसी एक विभाग को चुनकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले NDA की तैयारी कर सकते हैं।

12वीं वाणिज्य के बाद (12th Commerce Stream ke baad kya kare) | 12th ke baad kya kare in hindi | best career options after 12th in hindi

जिन बच्चों ने कॉमर्स स्ट्रीम से बारहवीं पास की है वे स्नातक में बी.कॉम कर सकते हैं। साथ ही अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप बैंक में अकाउंटिंग के लिए तैयारी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका ग्रेजुएशन होना भी जरुरी है। यदि आप कोर्स करना चाहते हैं तो आप बी.बीए, बी.सीए, बी.एमएस आदि कोर्स कर सकते हैं आप नीचे दिए गए चार्ट के अनुसार आप अपना कोर्स चयन करके आप अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं।

  • 12th ke baad kya kare
  • 12th science ke baad kya kare in hindi
  • 12 ke baad kya karna chahiye
  • 12th commerce ke baad kya kare in hindi
  • 12th ke baad kya kare science student
  • 12th pcb ke baad kya kare
  • 12th science ke baad kya kare
  • 12th ke baad kya kare arts student
  • science student 12th ke baad kya kare
  • 12th ke baad kya karen
  • 12 ke baad kya kare science
  • 12 ke baad kya kare
  • 12th pcm ke baad kya kare in hindi
  • 12th arts ke baad kya kare in hindi
  • 12th pcm ke baad kya kare

बैंक मैनेजर कैसे बनें

IAS Success Story: 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खोयी, मेन्स परीक्षा में आया 103 बुखार इसके बाद भी पास की आईएएस

IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का रखें ध्यान

Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं

मिसाल

सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply