By | May 18, 2021
Cricket News in Hindi

AB de Villiers नहीं करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाले मिस्टर 360 डिग्री यानि एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. मंगलवार को ये बुरी खबर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया कि एबी डिविलियर्स ने साफतौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से इनकार कर दिया है और वो आने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें साउथ अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे का आगाज 10 जून से होगा.

ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान वो ये करने वाले हैं लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने एबी डिविलियर्स से इस मुद्दे पर बातचीत की लेकिन उन्होंने संन्यास से वापसी से इनकार कर दिया.

Cricket News in Hindi

 

डिविलियर्स नहीं करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि एबी डिविलियर्स से बातचीत हुई है और उन्होंने फैसला किया है कि उनके रिटायरमेंट का फैसला बरकरार रहेगा और वो वापसी नहीं करेंगे. बता दें हाल ही में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने कहा था कि डिविलियर्स वेस्टइंडीज दौरे से साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी कर सकते हैं.
डिविलियर्स का बेमिसाल करियर

एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 47 शतक निकले. डिविलियर्स भले ही 3 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन वो आज भी आईपीएल में अपना दम दिखाते हैं. आईपीएल 2021 में डिविलियर्स ने 6 पारियों में 51.75 की औसत से 207 रन बनाए थे. वैसे साउथ अफ्रीका को डिविलियर्स की दरकार भी थी क्योंकि ये टीम अब काफी कमजोर हो गई है और भारत-इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ उसका जीतना अब मुश्किल नजर आता है.

 

‘मुझे और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी’

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने हाल ही में एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने साल 2011 में हुए विश्व कप के क्वाटरफाइनल मैच को याद करते हुए कहा कि मैच में एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) के रन आउट होने और टीम को हार मिलने के बाद मुझे और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली। इसके अलावा कई लोगों ने बहुत से अपशब्दों का प्रयोग किया। फाफ डू प्लेसी ने इस वाक्या को याद करते हुए पूरी कहानी दर्शकों के साथ साझा की है। आईसीसी विश्व कप 2011 (ICC World Cup 2011) में दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच क्वाटरफाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने शानदार शुरुआत करने के बाद मैच गँवा दिया था।

फाफ डू प्लेसी ने इस मैच के बाद घटित हुई सभी घटनाओं को लेकर कहा कि मुझे और मेरी पत्नी को मैच के बाद जान से मारने की धमकी मिली थी। हमने जब सोशल मीडिया ओपन किया, तो लोगों का गुस्सा हमारे प्रति बहुत ज्यादा था। कुछ ने निजी हमला किया, तो कुछ लोगों ने हमें गाली गलोच की जिससे मैं बता नहीं सकता। इन सभी घटनाओं के बाद आप लोगों से दूर रहना पसंद करते है। सभी खिलाड़ी इस प्रकार की घटनाओं से गुजरते है, जिससे वह केवल एक छोटे दायरे में सिमट कर रह जाते हैं। इसलिए मैंने अपने खेल पर और भी ज्यादा काम किया और टीम में जगह पक्की की।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शुरुआत से अपनी पकड़ बनाई हुई थी। न्यूज़ीलैंड को 221 रनों पर रोकने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका एक समय पर 121 रनों पर 3 विकेट खो चुका था। एक छौर पर एबी डीविलियर्स ने जिम्मा संभाला हुआ था लेकिन जेपी ड्यूमिनी के आउट होने के बाद फाफ डू प्लेसी मैदान पर आये और तेजी से एक रन लेने के चक्कर में एबी डीविलियर्स रन आउट हो गए, जिसका इल्जाम फाफ डू प्लेसी पर लगा। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेट फिर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और न्यूज़ीलैंड ने मुकाबला 49 रनों से जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।

Cricket News in Hindi

Cricket News in Hindi

आईसीसी ने अल जजीरा के दावे को किया खारिज, कहा- इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिक्स नहीं थे भारत के टेस्ट

जानिए, “रोहित शर्मा” की सैलरी और कुल कमाई को लेकर पूरी जानकारी

 

कोहली और विलियमसन को लेकर छिड़ी जुबानी जंग, जानिए क्या है मामला

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

 

Leave a Reply