By | June 19, 2020
Bank Manager Kaise Bane

Bank Manager Kaise Bane  in Hindi: बैंक मैनेजर कैसे बनें- 12th ke baad bank manager kaise bane आज के समय में हर कोई यह चाहता है कि वो डॉक्टर बने, इंजीनियर बने, कलेक्टर बने और भी बहुत कुछ है, यदि आप सोच रहे हो की आप एक बैंक मैनेजर बनने के काबिल है,

तो आपकी ये सोच सही हो सकती है| Bank Manager Kaise Bane in Hindi: बैंक मैनेजर कैसे बनें

Bank Manager Kaise Bane: क्योकि बैंक मैनेजर आज के समय में सबसे ज्यादा अच्छा प्रोफाइल भी बन चुका है और आज के समये में सबसे ज्यादा कम्पटीशन वाली जॉब प्रोफाइल भी बैंकिंग ही है क्योकि हर कोई ये नौकरी करना पसंद करता है|

Bank Manager Kaise Bane: Bank Manager Kaise Bane अगर आप भी बैंक की नौकरी कर बैंक में करियर बनाना चाहते हैं तो पढ़ें Bank Manager Kaise Bane in hindi में स्वागत है ,जिसमे हमने बताया हैं बैंक जॉब के लिए क्या क्या करें, तो आइये देखें बैंक मैनेजर के लिए क्या करे Bank Manager Kaise Bane in Hindi में पूरी डिटेल्स जानते है. Bank Manager Kaise Bane

Bank Manager Kaise Bane : बैंक मैनेजर कैसे बनें

Bank Manager Kaise Bane: बैंक मैनेजर आज के समय में अभ्यर्थियों का सबसे पसंदीदा प्रोफाइल बन चुका है, और वर्तमान समय में अधिकांश युवा वर्ग बैंक की जॉब प्राप्त करना चाहते है, आपस जगह जगह शहरों में पोस्टर बैनर भी बहुत सारे देखते होंगे ,परन्तु इस कम्पटीशन युग में किसी भी बैंक में जॉब प्राप्त करनें हेतु अच्छी तैयारी और कठिन परिश्रम करना अति आवश्यक है | Bank Manager Kaise Bane

Bank Manager Kaise Bane: प्रत्येक वर्ष बैंकिंग सेक्टर में अनेको अभ्यर्थियों को नौकरी प्राप्त होती है, इस सेक्टर में सरकारी बैंको के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं, यदि आप एक बैंक मैनेजर बनना चाहते है, तो इसके लिए आपको परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है,

आप बैंक मैनेजर कैसे बन सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहें है | Bank Manager Kaise Bane

मुझे पूरा विश्वास है की अगर इस पोस्ट को आप आखिरी तक पड़ेंगे तो पूरी तरह समझ जायेंगे की बैंक मैनेजर कैसे बने, अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के पार इसको शेयर करके उनकी भी मदद जरूर करियेगा। और कम्मेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइयेगा की और आप किसके बारे में जानकारी चाहते है उसके बारे में भी हम जल्द ही आर्टिकल उपलब्ध कराएँगे।

Bank Manager Kaise Bane : बैंक मैनेजर कैसे बनें

तो चलिए शुरू करते हैं। Bank Manager Kaise Bane

बैंक मैनेजर कहते किसे हैं।
चलिए पहले जान लेते हैं एक बैंक मैनेजर (प्रबंधक) कहते किसे हैं। एक बैंक मैनेजर (प्रबंधक) बैंक शाखा का प्रमुख होता है, बैंक मैनेजर दिन-प्रतिदिन संचालन, प्रशासन, विपणन, प्रबंधन, समन्वय और कर्मचारियों का समर्थन करने, ग्राहकों और जनता के साथ संपर्क करने,

सिस्टम सुनिश्चित करने और वैधानिक नियमों का उचित पालन करने के लिए बैंक प्रबंधक का सुचारू संचालन करनें के लिए ज़िम्मेदार होता है, कार्यालय के दिशानिर्देशों और निर्देशों का पालन शाखा में उनके नियंत्रण में किया जाता है ।

बैंक मैनेजर बनने की योग्यता-

बैंक में फॉर्म भरने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन होना अनिवार्य होता है, यानी अगर आप ग्रेजुएट नहीं है, फिर आप बैंक में फॉर्म नहीं भर सकते, इसीलिए बैंक मैनेजर बनने की सबसे पहली प्रकिर्या है, किसी भी मान्य संस्था से Graduation होना,

Bank Manager Kaise Bane : बैंक मैनेजर कैसे बनें

यानि अगर आप किसी भी सरकारी प्राइवेट मान्यताप्राप्त University से Graduate है, तभी आप बैंक में मैनेजर के लिए फॉर्म भर सकते हैं। दोस्तों ग्रेजुएशन किसी भी विषय में होना चाहिए, जरुरी नहीं है, की केवल Commerce वाले स्टूडेंट ही Eligible होंगे, अगर आप Arts या Science से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है, तो भी आप इस एग्जाम के लिए एलिजिबल होंगे।

उम्मीदवार भारत के नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवारों को कंप्यूटर का शिक्षा tally /accounting बेसिक जानकारी होनी ही चाहिए! किसी भी बैंक में मैनेजर की पोस्ट के मैनेजमेंट शिक्षा की आवश्यकता होती है ! इसीलिए उम्मीदवारों के पास एमबीए की डिग्री होनी चाहिए!

सरकारी बैक मे नौकरी पाने के लिए Ibps exam जरूरी है! इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 के बीच होनी चाहिए! और 60% से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए!

उम्मीदवारों के नाम का कोई f. I. R नहीं होना चाहिए

sbi bank manager kaise bane

Bank Manager Kaise Bane : बैंक मैनेजर कैसे बनें

बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या क्या क्या करना होता है?

पहला चरण: इसके पहले चरण में आप का लिखत परीक्षा देनी होगी जिस मे आप से सभी प्रकार के प्रश्न जैसे कि सामन्य ज्ञान और करंट अफेयर्स , जनरल

इंग्लिश, मैथ , तार्किक प्रश्न इत्यादि होंगे जिन का आप को उतर देना होगा तथा यदि आप उन प्रशनो के उतरो को सही प्रमाण में दे पाते है तो आप को दूसरे चरण के लिए बुलया जाता है

दूसरा चरण: इस दूसरे चरण में आप के साथ एक और इंटरव्यू होता है जो कि अफसरों द्वारा लिया जाता है इसमें आप से कुछ प्रश्न पूछे जाते है और यदि आप उन प्रशनो का भी उतर सुचारु रूप सी दे पाते है तो फिर आप को अगले चरण में जाने की अनुमति प्राप्त होती है |

तीसरा चरण: इस चरण के दौरान आप को फिर एक समूह में बैठ्या जाता है जिस मे और भी लोग मौजूद होते है उसी पदवी के लिए जिस के लिए अपने कड़ी मेहनत की है यहाँ पर वह आप को एक विषय दिया जाता है जिस पर आप को अपने विचार व्यक्त करने होते है |

उस दौरान वो आप का बात करने का तरीका व समझाने कि शक्ति को जज करते है और उसी अनुसार आप को अंक प्रदान किये जाते है | यदि आप इस परीक्षा में भी अवल होते है तो आप अपना उद्देश्ये को पूरा कर चुके है समझ लीजिये क्योकि इस परीक्षा के बाद आपको अप्रूवल लेटर प्राप्त हो जाता है |

 

Bank Manager Kaise Bane : बैंक मैनेजर कैसे बनें

बैंक मैनेजर बनने के लिए exam from भारे-

बैंक मैनेजर बनने के लिए exam from भारे= बैक मैनेजर बनने के लिए आने वाली भतीं का ध्यान रखना होगा! जब भर्ती आती है आपका आवेदन करना होगा! हर बैंक के लिए अलग-अलग भर्ती आती है! Private बैंक में मैनेजर बनना आसान है! ईसमे आप सीधे डॉक्यूमेंट जमा करवा दें! आपको सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा सारे डॉक्यूमेंट ले जाए इंटरव्यू में आकर सफल हो जाए तो आपको सीधे नौकरी दिया जाएगा! Bank Manager Kaise Bane

===================================================================================================

बैंक मैनेजर बननें हेतु चयन प्रक्रिया
बैंक मैनेजर बननें हेतु दी गई परीक्षाओं में सम्मिलित होना होता है |

प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
मुख्य परीक्षा (Main Exam )
साक्षात्कार ( Interview )
समुह विचार-विमर्श ( Group Discussion )

1.प्रारम्भिक परीक्षा
चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा पहला चरण है, पहले चरण के अंतर्गत परिक्षार्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें सामन्य ज्ञान और करंट अफेयर्स जनरल इंग्लिश, मैथ , तार्किक प्रश्न इत्यादि से सम्बन्धित प्रश्न पूछें जाते है | प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मितलित किया जाता है, प्रारंभिक परीक्षा में तीन अलग-अलग वर्गों से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें मात्रात्मक योग्यता से 35 प्रश्न), तर्कसंगतता से 35 प्रश्न, और अंग्रेजी भाषा से सम्बंधित 30 प्रश्न पूछें जाते है |

Bank Manager Kaise Bane

Bank Manager Kaise Bane : बैंक मैनेजर कैसे बनें

2.मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है, इस परीक्षा में माइनस मार्किंग होती है, अतः अभ्यर्थियों को इस विषय पर विशेष ध्यान देना होगा, 80 अंकों की परीक्षा में एक अंक के अंतर में अनेको अभ्यर्थी प्रतियोगिता में होते है |

3.साक्षात्कार

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है, साक्षात्कार में देश की दैनिक घटनाओं और गतिविधियों, राजनीतिक, सामाजिक, भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार, बाजार, कृषि, वित्त, पुरस्कार, भारतीय संविधान, मीडिया, खेल, भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकिंग से जुड़े प्रश्न पूछें जाते है |

4.समुह विचार-विमर्श

अन्तिम चरण के अंतर्गत अभ्यर्थी को समूह विचार विमर्श हेतु बुलाया जाता है, यह साक्षात्कार से मिलता जुलता होता हैं, इस प्रक्रिया के अंतर्गत, कुछ अधिकारी अभ्यर्थी को कोई एक विषय देते हैं, जिसके बारें में अभ्यर्थी को अपनें अपने‌ विचार व्यक्त करनें होते है, आपके द्वारा दिए गये विचारो के माध्यम से आपकी योग्यता का आकलन किया जाता है |

=================================================================================================

सरकारी बैंक में जॉब कैसे मिलेगा –

 

अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपको(institute of banking personnel selection) एग्जाम पास करना होगा !एग्जाम पास करने के बाद सरकारी बैंक में नौकरी पा सकते है !लेकिन बैंक अपने हिसाब से एग्जाम का तैयार करता है ! में नौकरी पाना थोड़ा मुश्किल होता है !लेकिन नामुमकिन नहीं होता है!

क्यों की सरकारी बैंक में आपको बहुत सारे सुबिधा मिल जाता है !और इसमें सैलरी भी अच्छा खासा मिल जाता है !लेकिन आपको थोड़ा महेनत ज्यादा करना पड़ेगा सरकारी मैनेजर बनने के लिए !

प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे मिलेगा –

 

अगर आप प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आप PROBATIONARY OFFICER PROGRAM ज्वाइन करना होगा !ये प्राइवेट बैंक और सिक्किम मनिपाल चलते है ! PROBATIONARY OFFICER PROGRAM पूरा होने के बाद आपको अपने हिसाब से आपको बैंक मैनेजर बनाया जाता है

लेकिन प्राइवेट बैंक से अच्छा सरकारी बैंक का मैनेजर को अच्छा सुबिधा और सैलरी दिया जाता है !अगर आपलोग बैंक मैनेजर बनना चाहते हो तो आपके लिए अच्छा बिकल्प सरकारी मैनेजर है !लेकिन इसमें थोड़ा आपको ज्यादा महेनत करना होगा ! प्राइवेट बैंक के अंडर में एक्सिस बैंक HDFC बैक और बहुत सारा बैंक आते हैं!

===================================================================================================

परीक्षा से सम्बन्धित विषय
1.मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude )

इसके अंतर्गत, संख्या प्रणाली, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत और औसत, लाभ और हानि, मिश्रण और संकेत, सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, सरस और सूचकांक, समय और दूरी, मासिक – सिलेंडर, शंकु, क्षेत्र, अनुक्रम और श्रृंखला, क्रमपरिवर्तन संयोजन और संभाव्यता, चतुर्भुज समीकरण, डेटा व्याख्या आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है |

2.सोचनें की क्षमता (Reasoning )

इसके अंतर्गत, सारणीकरण, तार्किक तर्क, शब्दावली, इनपुट आउटपुट, कोडिंग डिकोडिंग, अल्फान्यूमेरिक सीरीज़, रैंकिंग / दिशा / वर्णमाला परीक्षण, डेटा दक्षता, कोडित असमानताओं, गैर मौखिक तर्क आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है ।

3.अंग्रेजी भाषा (English Language )

इसके अंतर्गत, समझदारी, क्लोज टेस्ट, त्रुटि स्पॉटिंग, वाक्य सुधार, पैरा जुम्बल्स, शब्दावली, एकाधिक अर्थ शब्द, अनुच्छेद पूर्ण करने और विभिन्न प्रकार के नए पैटर्न प्रश्न पढ़ना आदि ।

4.कंप्यूटर (Computer)
संख्या प्रणाली, कंप्यूटर का इतिहास, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, डेटाबेस (परिचय), संचार (मूल परिचय), नेटवर्किंग (लैन, वान), इंटरनेट (अवधारणा, इतिहास, कार्य पर्यावरण, अनुप्रयोग), सुरक्षा उपकरण, वायरस, हैकर, एमएस विंडोज और एमएस कार्यालय, तर्क गेट्स आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है ।

5.सामयिकी (Current Affairs)
समाचार, बैंक आधारित समाचार, व्यापार समाचार, समझौते, नई नियुक्तियां, दौरे, सरकारी योजनाएं, पुरस्कार और सम्मान, शिखर सम्मेलन, समितियां, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, रिपोर्ट और सूचकांक, किताबें और लेखकों, रक्षा, खेल में बैंक के बारें में पूछा जाता है |

6.बैंकिंग (बैंकिंग )
भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई का कार्य, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1 9 4 9, नीति दरें, लेखा के प्रकार, निगमित उपकरण अधिनियम 1881, बैंकिंग योजना 2006, वित्तीय समावेश, प्राथमिकता ऋणदाता, पैसा बाजार उपकरण, पूंजी बाजार आदि के बारें में पूछा जाता है |

बैंक मैनेजर की सैलरी
बैंक मैनेजर को वेतन के रूप में औसतन 20,000 से 60,000 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होते है, और समयानुसार वेतन में वृद्धि होती रहती है | और अन्य सुविधाएँ भी दी जाती हैं।

पूछा गया सवाल

मेरी इंग्लिश कमज़ोर है, क्या मैं बैंक मैनेजर बन सकता हूँ?

ये सवाल मुझे कानपुर से प्रमोद कुमार जी ने मेल किया है तो इसका जवाब मै इस आर्टिकल में देने की कोशिश कर रहा हूँ

देखिये प्रमोद जी, इसके लिए सबसे पहले आपको खुद ही आंकलन करना होगा, अगर आप किसी विषय में कमजोर है, तो आपको उसमे Improve होना ही होगा, क्युकी आजकल एवरेज स्टूडेंट के लिए कोई भी नौकरी नहीं है, इसमें आपको दिक्क़ते आएंगी ही, लेकिन यहाँ ये समझना बहुत जरुरी है की कुछ भी असंभव नहीं है। Bank Manager Kaise Bane

जब आप दूसरे को पीछे नहीं छोड़ेंगे, तब तक यहाँ नौकरियां तो मिलने वाली नहीं है, इसलिए नौकरी पाने के लिए सबसे पहले अपने आप को सभी विषय में मज़बूत बनाइये। अगर आप English में Weak है, तो फिर इंग्लिश किताबें पढ़िए, न्यूज़पेपर पढ़िए, ग्रामंर पर ध्यान दीजिये। जब आप इसपर मेहनत करेंगे, तो फिर आपकी कमज़ोरी आपकी मज़बूती बन जायेगी।

इसके लिए इतना ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है। अपने अपने आपमें अपने ऊपर मेहनत करिये आपको सफलता जरूर मिलेगी। धन्यवाद Bank Manager Kaise Bane

 

 

IAS Success Story: 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खोयी, मेन्स परीक्षा में आया 103 बुखार इसके बाद भी पास की आईएएस

IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का रखें ध्यान

Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं

मिसाल

सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply