Bollywood News in Hindi: जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करना YUVIKA CHAUDHARY को पड़ा महंगा, गैर जमानती धाराओं में दर्ज हुई FIR
Bollywood News in Hindi: टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary ) इन दिनों विवादों का हिस्सा बनी हुई है। हाल ही में अपने एक वीडियो में जातिसूचक शब्दों (Castiest Word) का इस्तेमाल करना युविका को महंगा पड़ता साबित हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी मांग जमकर की गई थी। वहीं अब खबरें हैं कि इस मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर (Fir) भी दर्ज हो गई है। अनुसूचित जाति अधिकार मंच के कार्यकर्ता रजत कलसन की लिखित शिकायत पर यह शिकायत दर्ज की गई है।
दरअसल मंच के कार्यकर्ता का आरोप है कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें जातिगत शब्द का इस्तेमाल नीचे दिखाने के लिए किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफआईआर अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा 3 (1) (यू) के तहत दर्ज की गई है जो कि गैर जमानती है। इस मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ हरियाणा में FIR भी दर्ज हो गई है। कहा ये भी जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही पुलिस इस मामले में युविका चौधरी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी कर सकती है , जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी होने की भी उम्मीद है।
वायरल हुए वीडियो में युविका के पति प्रिंस नरूला हेयरकट करवा रहे होते हैं। तभी युविका वहां फोन लेकर पहुंचती हैं और वीडियो बनाने लग जाती हैं। इसी दौरान वह जाति विशेष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करती हैं। बस फिर क्या था, वीडियो सामने आते ही लोग उनपर बरस पड़े।
हालांकि जब सोशल मीडिया पर युविका का ये वीडियो वायरल हुआ था तब यूज़र्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। जिसके बाद युविका और उनके पति प्रिंस नरुला ने माफी मांगी थी, और कहा था कि उनको इस शब्द का मतलब नहीं पता था वह इसके लिए माफी चाहते हैं। बहरहाल अब देखना होगा कि युविका को इस मामले में नोटिस कब सौंपा जायेगा। और एक्ट्रेस को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
मालूम हो कि, इससे पहले कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने भी इसी तरह एक वीडियो में दलित समुदाय को लेकर आपत्तीजनक बयान दिया था, जिसके बाद मुनमुन दत्ता के लिए भी गिरफ्तारी की मांग उठी थी।
शादी के बाद घर के कामों से परेशान हुईं SUGANDHA MISHRA, शेयर किया ये वीडियो
‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ चुकीं सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने पिछले महीने 26 अप्रैल को बॉयफ्रेंड संकेत भोसले (Sanket Bhosale) संग शादी रचाई है। शादी के बाद सुगंधा मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। एक के बाद एक कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं।
सुगंधा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सुगंधा मिश्रा कपड़ों पर प्रेस करके उऩ्हें गुस्से से फेंकती नजर आ रही है। दरअसल, ये एक फनी वीडियो हैं जिसमे वो कहती हैं सुबह उठकर घर का काम करने में जो खुशी है ना.. मुझे वो नहीं चाहिए। इस दौरान सुगंधा नाइट सूट पहने दिखाई दे रही हैं। इससे पहले भी सुगंधा कई वीडियो पति के संकेत के साथ पोस्ट कर चुकी हैं।
इससे पहले उन्होंने पति संकेत भोसले के साथ पावरी वाला वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सुगंधा के पीछे एक सफेद रंग की कार खड़ी नजर रही है। वहीं उनके पास संकेत फोन पर बात करते दिख रहे हैं। इसी दौरान सुगंधा फोन पर पावरी वीडियो बनाती हुए बोलती हैं, ‘ये हमरी कार है, ये हमारी कार है और…।’ बस सुगंधा के इतना कहते ही संकेत जोर से चिल्लाने लगते हैं, ‘चुप…, चुप हो जाओ, चुप हो जाओ…।’ इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए सुगंधा ने कैप्शन में लिखा, ‘ये हम हैं…।’ इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अबतक इसके काफी लाइक्स मिल चुके हैं।
हाल ही में सुगंधा मिश्रा ने अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। ये बार का जन्मदिन सुगंधा मिश्रा के लिए काफी खास था। शादी के बाद पहली बार उन्होंने पति संकेत भोसले (Sanket Bhosle) और ससुराल वालों के साथ सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर पति संकेत भोसले ने सुगंधा के जन्मदिन के लिए घर को अच्छी तरह से सजाया था।
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ
क्लिक करिये –
Like this:
Like Loading...
Related