Health news in hindi health benefits of matka water hindi :गर्मियों में मटके जैसा नहीं कोई `फ्रिज`, इसका पानी आपको इन गंभीर बीमारियों से बचाएगा,

By | May 23, 2021
Health news in hindi health benefits of matka water hindi

Health news in hindi health benefits of matka water hindi : कोरोना कहर के बीच अभी गर्मी भी तेज हो रही है. इस मौसम में ठंडे पानी से ही लोगों की प्यास बुझती है. कुछ लोग फ्रिज में पानी की बॉटल्स भरकर रखते हैं और ठंडा होने पर उसकी सेवन करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में फ्रिज से बेहतर मटके का पानी होता है, जो न सिर्फ प्यास बुझाता है, बल्कि आपको इस मौसम में होने वाली कई तरह की बीमारियों से भी बचाता है.

आयुर्वेद में भी मिट्टी के बर्तनों में पानी रखने और उनमें भोजन पकाने तक के फायदे माने गए हैं.

Health news in hindi health benefits of matka water hindi

मटके में कैसे ठंडा होता है पानी
दरअसल, मिट्टी के बने मटके में सूक्ष्म छिद्र होते हैं. ये छिद्र इतने सूक्ष्म होते हैं कि इन्हें नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता. पानी का ठंडा होना वाष्पीकरण की क्रिया पर निर्भर करता है. जितना ज्यादा वाष्पीकरण होगा, उतना ही ज्यादा पानी भी ठंडा होगा. इन सूक्ष्म छिद्रों द्वारा मटके का पानी बाहर निकलता रहता है. गर्मी के कारण पानी वाष्प बन कर उड़ जाता है.  वाष्प बनने के लिए गर्मी यह मटके के पानी से लेती है. इस पूरी प्रक्रिया में मटके का तापमान कम हो जाता है और पानी ठंडा रहता है.

Health news in hindi health benefits of matka water hindi

क्यों फायदेमंद है मटके का पानी
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मटके के पानी पीने के अलग अलग फायदे बताए गए हैं. बताया जाता है कि इससे आपकी इम्युनिटी मजबूत होती है और किसी भी रोग लड़ने में आपके शरीर को ताकत मिलती है. इसके साथ ही ये टेस्टोस्टरॉन का स्तर बढ़ाता है. इससे एसिडिटी जैसी दिक्कत दूर होने के साथ ही आपके गले को भी आराम मिलता है.

Health news in hindi health benefits of matka water hindi

मटके का पानी पीने के फायदे

1. लू से बचाता है मटके का पानी
सनस्ट्रोक या लू एक बहुत ही आम समस्या है, जो गर्मियों में बहुत से लोगों को लगती है. मिट्टी के बर्तनों में रखे पानी में विटामिन और खनिज शरीर के ग्लूकोज के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है. यह आपके शरीर को ठंडक प्रदान करता है. यही वजह है कि मटके का पानी आपको लू से बचाने में मददगार साबित होता है.

Health news in hindi health benefits of matka water hindi

2. शरीर को ठंडक पहुंचाता है मटके का पानी
मिट्टी के घड़े की सतह में छोटे-छोटे पोर्स होते हैं, इनसे पानी आसानी से इवैपोरेट हो जाता है, जिससे उसकी गर्मी खत्म हो जाती है. इस वजह से ही मटके में रखे पानी का तापमान कम होता है. मटके में रखे पानी में प्राकृतिक रूप से कूलिंग इफेक्ट्स आ जाते हैं. यही वजह है कि यह शरीर को ठंडा रखने में बेहद मददगार है.

Health news in hindi health benefits of matka water hindi

3. पीएच संतुलन सही होता है
मटके का पानी पीने से पीएच संतुलन सही होता है. क्योंकि मिट्टी के क्षारीय तत्व और पानी के तत्व मिलकर उचित पीएच बेलेंस बनाते हैं, जो शरीर को किसी भी तरह की हानि से बचाते हैं और संतुलन बिगडने नहीं देते

4. त्वचा की समस्या से राहत
यदि आप फोड़े, फुंसी व मुहासे आदि से परेशान हैं तो मटके का पानी पीना शुरू कर दें. इससे त्वचा में निखार तो आता ही है साथ ही साथ स्किन संबंधी अन्य समस्याओं से निजात मिलता है.

Health news in hindi health benefits of matka water hindi

5 हड्डियों के दर्द से निजात
आपके शरीर में दर्द व सूजन जैसी समस्याएं रहती है तो हमें घड़े का पानी जरूर पीना चाहिए. यह अर्थराइटिस बीमारी में भी बेहद लाभकारी होती है. हेल्थ विशेषज्ञों की मानें तो मिट्टी में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण. इन रोगों से राहत दिलाने में कारगर है.

Health news in hindi health benefits of matka water hindi

English

Many of you might be habitual with the practice of storing water in a clay pot during summers. This practice of drinking matka water is not only a substitute for steel and plastic containers, but also has its own set of health benefits. This is the reason why many households still swear by the clay pot, as it has many therapeutic benefits.
Here are some amazing health benefits of drinking water from a clay pot in summers:

Natural cooling effect

Matka water provided chilled water back in those days when there were no refrigerators. These pots work on the principle of vaporization, which helps in cooling down the water. As the clay pot is porous, it gradually chills down the water which is a quality no other container has.
Good for throat

While the fridge water is too chilled and water kept outside is too warm, matka provides the perfect drinking water in summers. With its perfect cooling effect, it is gentle on throat and can be easily consumed by people suffering from cold and cough.

Prevents sun strokes

Sunstroke is a very common problem which strikes a lot of people in summers. The vitamins and minerals from the water stored in clay pots will help in maintaining the body glucose levels and will also provide a gentle cooling effect to your body.

Alkaline in nature

The human body is acidic in nature, while clay is alkaline. Water from these alkaline pots when consumed by you reacts with the acidic nature of our body and helps in creating a proper pH balance. This is the reason why drinking matka water helps in keeping acidity and stomach problems at bay.

Boosts metabolism

When we drink water stored in plastic bottles, it contains toxic chemicals like Bisphenol A or BPA, which harms the body in many ways. It is said to bring the testosterone levels down and is also known to be endocrine disruptor. Whereas, drinking water from a clay pot balances testosterone levels and even improves your body’s metabolism.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Twokog.com  इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

benefits of banana in hindi | केले के शानदार फायदे फायदे, जिन्हे जानकर हो जायँगे आप भी हैरान | kela khane ke fayde | subah kela khane ke fayde | kela khane ke fayde for skin | health benefits of banana in hindi

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Twokog.com  इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

 केले के 45+ शानदार फायदे फायदे, जिन्हे जानकर हो जायँगे आप भी हैरान

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply