महिला क्रिकेट: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले 7 मार्च से, लखनऊ में आयोजन
भारतीय महिला टीम एक साल बाद इंटरनेशनल मुकाबला खेलने जा रही है. भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच 7 मार्च से लखनऊ के एकाना स्टेडियम में 5 वनडे और 3 टी20 के मुकाबले खेले जाएंगे.
Cricket news:
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच 7 मार्च से सीरीज होने जा रही है. सीरीज में 5 वनडे और 3 टी20 के मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे सीरीज की शुरुआत 7 मार्च से होगी जबकि टी20 के मुकाबले 20 मार्च से शुरू हाेंगे. सभी मुकाबले लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे. उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युद्धवीर सिंह ने मैच की तारीख और वेन्यू की पुष्टि कर दी है. दोनों टीमें 25 फरवरी काे लखनऊ पहुंचेंगी. यह सीरीज बायो बबल में खेली जाएगी.
भारतीय महिला टीम ने अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी. यह मैच 8 मार्च 2020 को मेलबर्न स्टेडियम में खेला गया था और लगभग 90 हजार फैंस भी पहुंचे थे. यानी टीम पूरे एक साल बाद इंटरनेशनल मैच खेलेगी. दोनों टीमों छह दिन क्वारेंटाइन में रहेंगी. इसके बाद ही उन्हें ट्रेनिंग की इजाजत मिलेगी. भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका की टीमें कोरोना के बीच इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुकी हैं.
भारतीय महिला टीम की बात करें तो हमने 6 नवंबर 2019 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है. यानी टीम 16 महीने बाद वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी. यह सीरीज इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप प्रस्तावित है. वर्ल्ड कप के मुकाबले न्यूजीलैंड में होने हैं. महिला टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी अच्छा रहा है. पिछले साल टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी.
वहीं 2017 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में भी टीम पहुंची थी. वनडे टीम की कप्तान मिताली राज सिर्फ वनडे के मुकाबले खेलती हैं. ऐसे में उनके लिए यह अच्छा मौका होगा. पिछले साल आईपीएल के दौरान महिला टी20 चैलेंज के मुकाबले यूएई में कराए गए थे. इस दौरान चार मुकाबले हुए थे और देश की सभी प्रमुख खिलाड़ी इसमें उतरी थीं.
IND VS ENG: इशांत शर्मा का दर्द- ‘धोनी ने कहा था लंबू तुमने मुझे अंतिम टेस्ट में बीच में छोड़ दिया’
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा में 24 फरवरी से तीसरा टेस्ट होने जा रहा है. अगर इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो यह उनका 100वां टेस्ट मैच होगा. इशांत ने इस मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन से बातचीत में कई खुलासे किए.
नई दिल्ली. मेजबान भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आज (24 फरवरी) से अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट मैच होने जा रहा है. यह डे-नाइट मैच मोटेरा स्टेडियम (Motera Test) में होगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. यह मैच कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है. इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन से लेकर विराट कोहली तक के लिए यह मैच उनके करियर का मील का पत्थर साबित हो सकता है. जैसे कि अगर इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो यह उनका 100वां टेस्ट मैच होगा. इशांत ने इस मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन से बातचीत में कई खुलासे किए. एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर उनका खुलासा बेहद दिलचस्प और भावुक करने वाला रहा.
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इशांत शर्मा से बात की. यह बातचीत इशांत के करियर पर फोकस रहीं. अश्विन ने इशांत से कहा कि वे जानते हैं कि आप धोनी को बेहतरीन कप्तान मानते हैं. आपके करियर में उनका योगदान भी रहा है. आप उनके टेस्ट मैच से संन्यास के गवाह रहे हैं. धोनी और अपने रिश्ते के बारे में कुछ बताइए.
मेलबर्न टेस्ट यादकर दुख होता है
इस पर इशांत शर्मा ने बताया, ‘हां यह सही है कि मैं उस मैच में खेला था, जो माही भाई का आखिरी टेस्ट था. उस मैच के दौरान मेरे घुटनों में बहुत दर्द था और मैं हर सेशन में इंजेक्शन ले रहा था. हम यह भी नहीं जानते थे कि यह धोनी भाई का आखिरी टेस्ट मैच है. शायद वह मैच का चौथा दिन था और ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी घोषित करने वाला था. तब मैं माही भाई के पास गया और बोला कि मैं अब और इंजेक्शन नहीं लगवाउंगा. धोनी ने कहा कि ठीक है अब तुम बॉलिंग मत करो. बाद में कुछ हुआ तो उन्होंने मुझसे कहा कि लंबू तुमने मुझे मेरे आखिरी टेस्ट मैच में बीच में छोड़ दिया.’ इशांत ने कहा कि धोनी की यह बात मुझे आज भी याद आती है.
और जब धोनी ने कहा- साहा को तैयार करेंगे
अश्विन ने कहा कि शायद ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कोई भी यह नहीं जानता था कि यह धोनी का आखिरी मैच था. इस पर इशांत ने कहा, ‘हां, यह सही बात है. लेकिन धोनी एक-दो टूर पहले से ही ऐसा इशारा देने लगे थे. धोनी कहते थे कि वे 100 टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले. एक बार इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने कहा कि अगली टेस्ट सीरीज भारत में है और इसके लिए ऋद्धिमान साहा को तैयार करना चाहिए.’
IND vs ENG 3rd Test: इशांत, अश्विन, कोहली और बुमराह मोटेरा टेस्ट में बनाएंगे ये 4 रिकॉर्ड
India vs England: अहमदाबाद के मोटेरा में 24 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट होने जा रहा है. अगर इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो यह उनका 100वां टेस्ट मैच होगा. रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के लिए भी यह मैच अहम होने जा रहा है.
नई दिल्ली. अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम भारतीय क्रिकेट की अनगिनत यादें समेटे हुए है. सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर तक तमाम दिग्गज क्रिेकटरों ने यहां करियर की अहम उपलब्धियां हासिल की हैं. इसी मैदान पर आज (24 फरवरी) से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. यह डे-नाइट टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेटरों इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह के लिए यादगार हो सकता है. आइए जानते हैं कि ये खिलाड़ी अपने करियर के किस खास मकाम के करीब खड़े हैं..
धोनी से आगे निकल सकते हैं कोहली
यह मैच विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान अहम है. भारत ने उनकी कप्तानी में घर में 30 में से 21 टेस्ट जीते हैं. कोहली अभी घर में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. एक टेस्ट और जीतते ही कोहली इस मामले में धोनी से आगे निकलकर भारत के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे.
इशांत शर्मा 100वां टेस्ट खेलेंगे
इशांत शर्मा को यदि तीसरे टेस्ट में मौका मिलता है तो वे 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनेंगे. उन्होंने अब तक 99 टेस्ट खेले हैं और उनमें 302 विकेट लिए हैं. भारतीय तेज गेंदबाजों में सिर्फ कपिल देव ही ऐसे हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं.
अश्विन 400 विकेट के करीब
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए भी यह टेस्ट अहम है. अश्विन अब तक टेस्ट करियर में 394 विकेट ले चुके हैं. अगर वे मोटेरा टेस्ट में 6 विकेट लेते हैं तो वे 400 विकेट का आंकड़ा छू लेंगे. भारतीय गेंदबाजों में सिर्फ अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह ही 400 टेस्ट विकेट ले सके हैं.
जसप्रीत बुमराह के लिए भी आया खुशी का मौका
जसप्रीत बुमराह जनवरी 2016 से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए 135 मैच (67 वनडे, 50 टी20 और 18 टेस्ट) खेल लिए हैं. इसके बावजूद उन्हें आज तक अपने होमग्राउंड मोटेररा में खेलने का मौका नहीं मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह को यह मौका मिल सकता है.