By | February 21, 2021
Cricket news in hindi

Cricket news in hindi – India vs England T20I Series: इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही है पांच मैचों की टी20 सीरीज, इशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया में चुने गए.

नई  दिल्ली. Cricket News in Hindi – इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बड़ी खबर ये है कि इस टीम में विकेटकीपर इशान किशन को मौका मिला है, वहीं मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है. ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को भी टीम इंडिया में चुना गया है.  टेस्ट मैचों में जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत की भी टी20 टीम में वापसी हुई है.

बता दें टी20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है. वहीं संजू सैमसन को टीम में नहीं चुना गया है. संजू सैमसन ने 7 टी20 मैचों में महज 11.8 की औसत से 83 रन ही बनाए जिसके बाद चयनकर्ताओं ने इशान किशन को मौका दिया है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी टी20 टीम में शामिल नहीं हैं.

Cricket News in Hindi: चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए वरुण चक्रवर्ती भी दोबारा टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. अक्षर पटेल की भी टी20 टीम में वापसी हुई है. लेग स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या इस टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. बेहतरीन टी20 रिकॉर्ड के बावजूद मनीष पांडे को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.

भारत-इंग्लैंड सीरीज का कार्यक्रम
बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. टी20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से होगा. दूसरा टी20 14 मार्च, तीसरा टी20 16 मार्च, चौथा टी20 18 मार्च, पांचवां टी20 मैच 20 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद 23 मार्च स तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.

IND VS ENG: सूर्यकुमार यादव-इशान किशन के सेलेक्शन से खुश हुआ देश, पठान बोले-इंतजार खत्म

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और इशान किशन (Ishan Kishan) को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय भारतीय टीम में मौका मिला है, राहुल तेवतिया को भी टीम में जगह मिली है.

Cricket news in hindi

Cricket news in hindi

नई दिल्ली. पिछले कई सालों से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे सूर्यकुमार यादव को आखिरकार सेलेक्टर्स ने टीम में एंट्री दे दी है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हुआ जिसमें सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर इशान किशन और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का नाम भी शामिल है.

इन तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले आईपीएल सीजन में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था और इसीलिए इनका सेलेक्शन हुआ है. सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के सेलेक्शन से फैंस बेहद उत्साहित हैं. कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी उनके चयन पर खुशी जाहिर की.

इरफान पठान ने सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को बधाई देते हुए कहा, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. मुबारक हो सूर्यकुमार और इशान किशन. डेब्यू के लिए गुडलक.’ ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इन दोनों क्रिकेटरों को बधाई दी. हरभजन सिंह ने लिखा, ‘सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.’ रुद्र प्रताप सिंह ने भी सूर्यकुमार और इशान किशन को टीम इंडिया में सेलेक्शन की बधाई दी.

सूर्यकुमार यादव और इशान किशन का टी20 रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ सालों में अपनी हिटिंग पर काफी काम किया है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 150 पारियों में 3567 रन बना चुका है. सूर्यकुमार का टी20 में 31.56 का औसत है और वो 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. इशान किशन के रिकॉर्ड की बात करें तो बाएं हाथ का ये विकेटकीपर बल्लेबाज 28.57 की औसत से 2372 रन बना चुका है. टी20 में इशान 2 शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं.

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.

इशांत मोटेरा में जमा सकते हैं टेस्ट मैचों का शतक, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनेंगे

India vs England: इशांत शर्मा ने भारत के लिए अब तक 99 टेस्ट खेले हैं. इसमें टीम इंडिया को 45 में जीत मिली है, जबकि 30 में शिकस्त झेलनी पड़ी है और 24 मैच ड्रॉ रहे हैं.

Cricket News Hindi

नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 24 फरवरी से मोटेरा में होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट में अगर इशांत को मौका मिलता है, तो ये उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा. वे ऐसा करने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

उनसे पहले कपिल देव (131 टेस्ट) ने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं. वहीं, इशांत 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले ओवरऑल 12 गेंदबाज होंगे. मौजूदा दौर में क्रिकेट खेल रहे तेज गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 158 टेस्ट खेले हैं. दूसरे नंबर पर 145 टेस्ट के साथ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं.

इशांत ने इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए थे. उन्होंने डैन लॉरेंस को एलबीडब्ल्यू आउट कर यह उपलब्धि हासिल की थी. उनसे पहले कपिल देव और जहीर खान टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे. कपिल ने 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए थे.

जबकि जहीर ने 92 टेस्ट में 311 विकेट हासिल किए थे. इशांत सबसे ज्यादा टेस्ट (98) खेलकर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. सबसे तेजी से 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस मामले में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्नन अश्विन पहले स्थान पर हैं. अश्विन ने 54 टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए थे.

इशांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 25 टेस्ट खेले

इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अब तक 99 टेस्ट खेले हैं. इसमें टीम इंडिया को 45 में जीत मिली है. जबकि 30 में शिकस्त झेलनी पड़ी है और 24 मैच ड्रॉ रहे हैं. इस दौरान इशांत ने 24.51 की औसत से 152 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 15 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 19, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 और श्रीलंका-वेस्टइंडीज के खिलाफ 12-12 टेस्ट खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सबसे कम 1 टेस्ट खेला है. अगर विकेट लेने की बात करें तो उन्होंने सबसे ज्यादा 61 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ लिए हैं. इसके बाद 59 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किए हैं.

इशांत ने 11 बार पांच विकेट लिए हैं

इशांत के टीम में रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 25 में से 11 टेस्ट में हराया है. इंग्लैंड के खिलाफ इशांत ने 19 टेस्ट खेले हैं. इनमें से 5 में ही टीम इंडिया को जीत मिली है. इशांत ने अब तक 99 टेस्ट मैच में 302 विकेट लिए हैं. इनमें से 198 बल्लेबाजों को उन्होंने कैच आउट करवाया. जबकि 58 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है. 46 विकेट एलबीडब्ल्यू के रूप में हासिल किए हैं. उन्होंने टेस्ट करियर में 11 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया है.

चेतेश्वर पुजारा बोले- टेस्ट सीरीज के बाद IPL पर रहेगा मेरा ध्यान, काउंटी के लिए है काफी समय

चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘‘मैं आईपीएल का हिस्सा होकर सचमुच काफी खुश हूं. फिर से वापसी करना अच्छा होगा और मैं चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे खरीदा. काउंटी क्रिकेट के बारे में बात करूं तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलने से पहले मेरे पास काफी समय होगा. ’’

सात साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने को तैयार चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि टी20 लीग में हिस्सा लेने से इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली टेस्ट सीरीज़ की तैयारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. क्योंकि उससे पहले उन्हें काफी काउंटी मैच खेलने का मौका मिलेगा. पुजारा आईपीएल के सात सीजन में बिक नहीं सके थे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्हें उनके बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये में खरीदा है.

 

भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं आईपीएल का हिस्सा होकर सचमुच काफी खुश हूं. फिर से वापसी करना अच्छा होगा और मैं चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे खरीदा. काउंटी क्रिकेट के बारे में बात करूं तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलने से पहले मेरे पास काफी समय होगा. ’’

बता दें कि पुजारा काउंटी क्रिकेट में पहले डर्बीशर, नाटिघंमशर और यार्कशर के लिये खेल चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल खत्म होने के बाद एक विंडो होगी जिसमें मैं कुछ काउंटी मैच खेल सकता हूं. आईपीएल खत्म होने के बाद इस पर फैसला करूंगा. लेकिन कुछ काउंटी मैच खेलने के लिये काफी समय होगा. हमें अगस्त में टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले कुछ अभ्यास मैच भी खेलने हैं.’’

 

बता दें कि भारतीय टीम इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ से पहले वो इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. ऐसे में इस सीरीज़ की तैयारी के लिए उनका काउंटी खेलना काफी मददगार साबित हो सकता है.

IPL 2021: अर्जुन तेंदुलकर के सपोर्ट में उतरे फरहान अख्तर, कहा-उसके जोश की हत्या मत कीजिए

IPL 2021: अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा है.

नई दिल्ली. अभिनेता एवं फिल्मकार फरहान अख्तर ने मुंबई इंडियंस में अर्जुन तेंदुलकर के शामिल होने का समर्थन किया है. फरहान ने कहा कि जो लोग महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के आईपीएल में चयन को भाई-भतीजावाद का एक उदाहरण बता रहे हैं वे युवा खिलाड़ी के प्रति क्रूर हो रहे हैं. दरअसल अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा.

अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर पांच संस्करणों में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं. टीम में अर्जुन के शामिल होने पर कुछ लोग सोशल मीडिया में इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं और उनका मानना है कि महान खिलाड़ी का बेटा होने के कारण उसे यह मौका मिला है.

ऐसे में अख्तर अर्जुन के समर्थन में आगे आए और उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इस तरह की बेजा टिप्पणियों से उनके जोश को नहीं मारा जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि मुझे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में यह कहना चाहिए. हम एक ही जिम में जाते हैं और मैंने देखा है कि वह अपनी चुस्ती-फुर्ती (फिटनेट) के लिए कितना मेहनत करता है.

एक अच्छा क्रिकेटर बनने के उसके लक्ष्य को देखा है.’ अख्तर ने लिखा, ‘उसके लिए भाई-भतीजावाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल ठीक नहीं है और क्रूर है. और इससे पहले कि वह शुरुआत करे उसके जोश की हत्या मत कीजिए और उसे इस प्रकार नीचे मत गिराइए.’

2021 के लिए मुंबई इंडियंस की फुल स्क्वॉयड: रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, मार्को जेन्सन, युद्धवीर सिंह, जेम्स नीशम और अर्जुन तेंदुलकर.

Cricket news in hindi:

Cricket news in hindi:

Cricket news in hindi:

Cricket news in hindi:

9.25 करोड़ में बिकने के बाद गौतम को रोहित-पंड्या ने लगाया गले, रोने लगे थे माता-पिता

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply