By | February 20, 2021
motera stadium

Cricket News Today : IPL 2021 Auction: कर्नाटक के 32 वर्षीय ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम का आईपीएल में खास रिकार्ड नहीं है. उन्होंने 2018 के बाद तीन सत्र में 24 मैच खेले और 186 रन बनाने के साथ 13 विकेट लिये.

cricket news today

नई दिल्ली. Cricket News Today -भारतीय टीम के नेट गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में 9.25 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद अब भी भावनाओं पर काबू नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा नीलामी के बाद उनके माता-पिता और पत्नी के आंसू छलक आए थे.

चेन्नई में गुरुवार को हुई नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑलराउंडर गौतम को मोटी धनराशि देकर खरीदा. उन्होंने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. इस तरह से वह सर्वाधिक धनराशि में बिकने वाले ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच न खेला हो) खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने क्रुणाल पंड्या के 2018 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिन्हें तब मुंबई इंडियन्स ने 8.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल गौतम ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘यह तनावपूर्ण था. टीवी देखते हुए मैं बेहद बैचेन था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अहमदाबाद पहुंचा और मैंने अभी टीवी खोला ही था कि मेरा नाम आ गया. मिनट दर मिनट भावनाएं बदल रही थी.

तभी रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने मेरा दरवाजा खटखटाया और उन्होंने मुझे गले लगा दिया और पार्टी देने को कहा.’ गौतम का आधार मूल्य 20 लाख रुपये था. उन्हें लेने के लिये कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बोली चली जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स बाद में इसमें शामिल हुआ.

कर्नाटक के इस 32 वर्षीय ऑलराउंडर का आईपीएल में खास रिकार्ड नहीं है. उन्होंने 2018 के बाद तीन सत्र में 24 मैच खेले और 186 रन बनाने के साथ 13 विकेट लिये. वह 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले जबकि 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे जिसके लिये उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था.

गौतम के माता-पिता और पत्नी बेंगलुरू में थे और उन्हें यह खबर पता चली तो वे अपने आंसू नहीं रोक पाये. गौतम ने कहा, ‘मेरे माता पिता के आंसू छलक आये. ये खुशी के आंसू थे. वे सभी बहुत खुश थे. भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है.’

 

ND VS ENG: मोटेरा स्टेडियम को देख दंग रह गए भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानिए खासियत

motera stadium

अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Stadium) में भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा, ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जहां एक लाख से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं.

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाना है. ये दोनों ही टीमें डे-नाइट मुकाबले में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भिड़ेंगी. दोनों ही टीमें तीसरे टेस्ट की तैयारियों में जुट गई हैं और मोटेरा स्टेडियम को देख सभी खिलाड़ी दंग हैं. हार्दिक पंड्या और बेन स्टोक्स ने ट्वीट कर इस स्टेडियम की तारीफ की.

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ऐसी सुविधाएं हैं जो दुनिया के किसी भी स्टेडियम में नहीं मिलेंगी. ये स्टेडियम 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत में बना है. इस स्टेडियम में एक साथ 1.10 लाख लोग बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते हैं

आपको बता दें मोटेरा या सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Stadium) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम बनाने वाली कंपनी ने ही डिजाइन किया है. मोटेरा स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम के अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी होंगे हैं. साथ ही स्टेडियम में इनडोर क्रिकेट एकेडमी के अलावा स्वीमिंग पूल, स्क्वाश और टेबल टेनिस खेलने की सुविधाएं भी हैं

इस स्टेडियम की लाइट्स भी बेहद अलग हैं. मोटेरा स्टेडियम में फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट्स लगी हैं जो कि सोलर एनर्जी से जलती हैं. इसके अलावा स्टेडियम में 3डी थिएटर भी है. अब जब 24 फरवरी को भारत और इंग्लैंड की टीमें इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी तो इसकी पिच के बारे में भी लोगों को पता चलेगा

IPL Auction 2021: चेन्नई में शामिल होने के बाद पुजारा बोले- फिर मिला माही भाई का साथ

चेतेश्वर पुजारा सात साल बाद एक बार फिर आईपीएल खेलने जा रहे हैं. पुजारा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा है. पुजारा ने जब टेस्ट डेब्यू किथा तब चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही टीम इंडिया के कप्तान थे.

नई दिल्ली. आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को 7 साल बाद फिर खेलने का मौका मिल गया है. तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने ऑक्शन में (IPL Auction 2021) में पुजारा को 50 लाख रुपए में खरीदा. पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख ही था. इससे पहले पुजारा ने 2014 में आईपीएल का अंतिम मुकाबला खेला था. टेस्ट विशेषज्ञ होने के कारण कोई भी टीम पुजारा को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी. उन्होंने अंतिम टी20 2019 में खेला था.

टीम में चुने जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पुजारा का एक वीडियाे शेयर किया है. इसमें पुजारा बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने कहा कि मुझे आईपीएल में वापसी करने की खुशी है. पीली जर्सी में खेलने के लिए तैयार हूं. मैं फिर धोनी भाई के साथ खेलते दिखूंगा. जब मैंने डेब्यू किया, उस वक्त धोनी टेस्ट टीम के कप्तान थे.

माही भाई के साथ खेलने की कई यादें हैं. उनके साथ एक बार फिर से मैं खेलने के लिए तैयार हूं. आईपीएल को लेकर उन्होंने कहा कि यह टेस्ट से पूरी तरह से अलग है. इसमें आपको समय के हिसाब से खेल बदलने की जरूरत होती है. अच्छी तैयारियों के साथ मुझे उम्मीद है कि मैं आईपीएल में अच्छा करूंगा.

पुजारा 2008 और 2014 के बीच किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल चुके हैं. उन्होंने अंतिम टी20 मुकाबला मार्च 2019 में सौराष्ट्र की ओर से गोवा के खिलाफ खेला था. लीग में उन्होंने 30 मुकाबले खेले हैं. एक अर्धशतक भी लगाया है. 21 की औसत से 390 रन बनाए.

स्ट्राइक रेट लगभग 100 का था. स्ट्राइक रेट कम होने के कारण ही उन्हें टीम ने रिलीज किया था. पुजारा के ओवरऑल टी20 करिअर की बात की जाए तो उन्होंने 64 मुकाबले खेले हैं. 29 की औसत से 1356 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 109 का है. एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने एकमात्र शतक 2019 में टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने 61 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए थे. पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया था.

IPL: जानिए क्यों आईपीएल 2008 की नीलामी में दिल्ली ने विराट कोहली को नहीं खरीदा था

आईपीएल 2008 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने लोकल ब्वॉय विराट कोहली पर दांव नहीं लगाया था. आइये जानें कि आखिर इसके पीछे क्या वजह थी.

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीज़न 2008 में खेला गया था. पहली बार इस लीग की नीलामी भी साल 2008 में ही हुई थी. उसी साल दिल्ली के लोकल ब्वॉय विराट कोहली की कप्तानी में इंडिया अंडर-19 ने विश्व कप जीता था.

 

साल 2008 में हुई आईपीएल नीलामी से पहले ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) लोकल ब्वॉय विराट कोहली पर जरूर दांव लगाएगी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व CEO सुंदर रमन ने बताया था कि आखिर क्यों दिल्ली ने विराट कोहली को नहीं खरीदा था.

 

पॉडकास्ट 22 में गौरव कपूर से बातचीत के दौरान रमन ने बताया कि आईपीएल 2008 की नीलामी में दिल्ली ने तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को खरीदा था, लेकिन उसने विराट कोहली पर दांव नहीं लगाया था. नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोहली पर दांव लगाया और महज़ 12 लाख रुपये में इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया. कोहली पिछले 13 साल से आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं.

रमन ने कहा, “रोचक बात यह थी कि उसी साल भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता था, वो भी ऑक्शन से एक महीने पहले ही. उस टीम के कप्तान विराट कोहली थे. हमने फैसला लिया था कि अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए एक अलग ड्राफ्ट होगा. नीलामी के कुछ दिन बाद अंडर-19 खिलाड़ियों का ड्राफ्ट था.

सरप्राइज, सरप्राइज! ड्राफ्ट में पहले खिलाड़ी विराट कोहली नहीं थे. दिल्ली डेयरडेविल्स ने प्रदीप सांगवान को खरीदा था, क्योंकि उनके पास वीरेंद्र सहवाग और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज थे और उन्हें टीम में गेंदबाज की जरूरत थी. इसके बाद आरसीबी ने विराट को खरीदा और बाकी सबकुछ इतिहास है.”

कौन है वो वायरल श्वेता, क्यों श्वेता नाम ट्विटर पर होता रहा घंटों ट्रेंड

‘ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पार्टी हो रही है’ कहकर वायरल होने वाली लड़की कौन है?

भारत-चीन सीमा विवाद: पूर्वी-लद्दाख में चीन से समझौता किसकी जीत, किसकी हार?

क्या होती है ग्लेशियर झील और कैसे उसके फटने से आती है बाढ़

आखिर सर्दियों में कैसे टूटा ग्लेशियर? कुदरत के इस कहर से वैज्ञानिक भी हैरान

सरकार के पास कितनी जमीन है, जिसे बजट में दिया बेचने का संकेत

क्यों झुकी जा रही है शनि (Saturn) ग्रह की धुरी, शोधकर्ताओं का पता चली असली वजह

जानिए 2020 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर क्या सीखा वैज्ञानिकों ने

जानिए कैसे ज्वालामुखी विस्फोटों के कारण हुए इस बदलाव ने ला दिया था महाविनाश

Twitter पर हैशटैग की शुरुआत कैसे हुई? जानिए इसके बनने और फैलने का पूरा रोचक किस्‍सा…

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

Leave a Reply