By | August 8, 2021
Cricket news hindi IND VS ENG 1st Test

Cricket news hindi: IND VS ENG, 1st Test: नॉटिंघम में कब रुकेगी बारिश? जानिए कब शुरू हो सकता है मैच

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (India vs England, 1st Test) में टीम इंडिया जीत से महज 157 रन दूर है और उसके 9 विकेट बचे हुए हैं. लेकिन नॉटिंघम के मौसम (Nottingham Weather Update) ने भारतीय फैंस को निराश कर दिया है. बारिश के चलते पहले घंटे का खेल धुल गया. जानिए नॉटिंघम में कैसा रहेगा मौसम?

नई दिल्ली. नॉटिंघम टेस्ट (India vs England, 1st Test)  में भारतीय क्रिकेट टीम जीत से महज 157 रन दूर है और उसके हाथ में 9 विकेट हैं. साफ है पहले टेस्ट में भारतीय टीम की जीत की उम्मीद काफी ज्यादा है लेकिन नॉटिंघम के मौसम ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. नॉटिंघम में बारिश (Nottingham Weather Update) की वजह से खेल के पांचवें दिन का पहला घंटा धुल गया. फैंस को डर सता रहा है कि कहीं बारिश इंग्लैंड को हार से ना बचा ले. आइए आपको बताते हैं नॉटिंघम में रविवार को दिनभर कैसा मौसम रहने वाला है?

Cricket news hindi

मौसम वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक नॉटिंघम में रविवार को दिनभर बारिश  (Nottingham Weather Update)  होने वाली है. हालांकि बीच में कुछ देर बारिश रुक सकती है लेकिन धूप नहीं खिलेगी और दिनभर बादल छाए रहेंगे.मौसम वेबसाइट के मुताबिक नॉटिंघम में रविवार को 86 फीसदी नमी रहेगी और बारिश की आशंका 94 फीसदी है. इसका मतलब ये है कि नॉटिंघम में दिनभर रुक-रुककर बारिश हो सकती है जो कि भारतीय टीम और उसके फैंस के लिए बहुत बुरी खबर है.

नॉटिंघम में शाम को बारिश रुकेगी लेकिन बादल छाए रहेंगे
नॉटिंघम में हर घंटे की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समय के दोपहर 1 बजे भी बारिश होती रहेगी और ये सिलसिला अगले दो घंटे तक चलता रहेगा. नॉटिंघम में शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे तक बारिश नहीं होने का अनुमान है लेकिन बादल छाए रहेंगे.

 

नॉटिंघम में अगर मैच शुरू होता भी है तो टीम इंडिया को अगर 40 से 50 ओवर मिल जाएं तो गनीमत होगी. क्योंकि नॉटिंघम में बरसात रुकने के बाद कब वापस आ जाए कोई नहीं जानता. टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जब महज 34 ओवर का ही खेल हो सका था.

 

टीम इंडिया को कम ओवरों में लक्ष्य हासिल करना होगा
ऐसे में मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलना होगा. और इस कोशिश में उसे लेने के देने भी पड़ सकते हैं. क्योंकि इंग्लैंड में अकसर विकेट गुच्छों में गिरते हैं और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को लगता है कि उनकी टीम अब भी मैच जीत सकती है.

वैसे आपको बता दें इंग्लैंड में भारत ने कभी 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया है. इस बार भारतीय टीम के पास अच्छा मौका जरूर है लेकिन मौसम उसके आगे रोड़ा बनकर खड़ा हो गया है.

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट लेकर इंग्लैंड को समेटा, चेतन शर्मा और जहीर खान के बराबर पहुंचे

jasprit-bumrah

jasprit-bumrah

India vs England First Test: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने पहले टेस्ट में 9 विकेट लिए. टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट (IND vs ENG) जीतने के लिए सिर्फ 157 रन और बनाने हैं, जबकि 9 विकेट शेष हैं. बुमराह ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके.

नॉटिंघम. टीम इंडिया (Team India) ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. उन्होंने मैच में 9 विकेट झटके. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 183, जबकि दूसरी पारी में 303 रन बनाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 278 जबकि दूसरी पारी में एक विकेट पर 52 रन बनाए हैं. अंतिम दिन रविवार को टीम इंडिया को पहला टेस्ट (IND vs ENG) जीतने के लिए सिर्फ 157 रन और बनाने हैं, जबकि 9 विकेट शेष हैं. टीम यह मुकाबला जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.

 

जसप्रीत बुमराह ने मैच में 110 रन देकर 9 विकेट लिए. बुमराह सहित सिर्फ तीन भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड में 9 या उससे अधिक विकेट ले सके हैं. चेतन शर्मा ने 1986 में बर्मिंघम में 188 रन देकर 10 विकेट लिए थे. हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा था. वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2007 में नॉटिंघम में ही 134 रन देकर 9 विकेट झटके थे. टीम ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता था. यानी जब भी भारतीय गेंदबाजों ने मैच में 9 या उससे अधिक विकेट लिए हैं, टीम इंडिया हारी नहीं है. अब बुमराह के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया जीत हासिल करना चाहेगी.

30 से अधिक मैच जीतने वाली चौथी टीम बनेगी

 

टीम इंडिया का यह इंग्लैंड के खिलाफ 127वां टेस्ट है. टीम ने 29 टेस्ट जीते हैं, जबकि 48 में हार मिली है. 49 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. टीम यदि नॉटिंघम का मुकाबला जीत लेती है, तो यह उसकी इंग्लैंड पर 30वीं जीत होगी. इससे पहले सिर्फ तीन टीमों ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 से अधिक टेस्ट जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 146 टेस्ट जीते हैं. वहीं वेस्टइंडीज ने 58 और दक्षिण अफ्रीका ने 34 टेस्ट में जीत हासिल की है.

पहली बार तेज गेंदबाजों ने झटके सभी 20 विकेट

 

पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के सभी 20 विकेट हमारे तेज गेंदबाजों ने ही लिए हैं. इंग्लैंड में पहली बार तेज गेंदबाजों ने यह कारनामा किया. जसप्रीत बुमराह ने 9, शार्दुल ठाकुर व मोहम्मद शमी को 4-4 जबकि मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले. इससे पहले 2018 में नॉटिंघम में ही भारतीय गेंदबाजों ने 19 विकेट लेने का कारनामा किया था, तब टीम को 203 रन से बड़ी जीत मिली थी.

इशान किशन ने छक्का से रचा इतिहास, सहवाग और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ऐसा

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply