By | September 1, 2021
Cricket News Hindi

Cricket News Hindi: IPL 2022 टूर्नामेंट 10 टीमों का होगा और 2 नई टीमों में से एक का टेंडर बीसीसीआई ने जारी कर दिया है. जानिए सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की बड़ी बातें

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा भाग 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है. हालांकि इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सत्र चर्चा में बना हुआ है क्योंकि अगले सीजन में ये टूर्नामेंट पूरी तरह बदल जाएगा. IPL 2022 में 8 नहीं 10 टीमें हिस्सा लेंगी. जल्द ही आईपीएल से दो नई टीमें जुड़ने वाली हैं और बीसीसीआई ने इनके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. बता दें बीसीसीआई ने 2 नई टीमों का बेस प्राइस भी रखा है और इनके लिए 6 शहर दावेदार हैं. बड़ी खबर ये भी है कि अगले साल आईपीएल एक नए फॉर्मेट से खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं आईपीएल 2022 की पांच बड़ी बातें.

IPL 2022 नए फॉर्मेट में खेला जाएगा. क्योंकि अगर मौजूदा फॉर्मेट के हिसाब से अगले साल टूर्नामेंट खेला गया तो प्लेऑफ समेत कुल 94 मैच आयोजित कराने पड़ेंगे. लेकिन आईपीएल अब साल 2011 की तर्ज पर होगा.
साल 2011 में भी आईपीएल में 10 टीमें खेली थी और 5-5 टीमों के 2 ग्रुप बनाए गए थे. टीमें अपने ग्रुप की अन्य 4 टीमों के साथ अपने घर पर और बाहर मैच खेलती हैं. 2011 में इसी आधार पर टूर्नामेंट आयोजित हुआ था और कुल 70 लीग और 4 प्लेऑफ मैच आयोजित हुए थे.
IPL 2022 की 2 नई टीमों की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने टेंडर जारी कर दिया है. एक बिडर एक ही टीम के लिए अप्लाई कर सकता है. फॉर्म 10 लाख रुपये का होगा और बीसीसीआई बिना बताए उसे खारिज भी कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 नई IPL टीमों के लिए 6 शहर दावेदार हैं. अहमदाबाद, लखनऊ के अलावा कटक, गुवाहाटी भी टीमों पर बोली लगा सकती हैं.
सूत्रों के मुताबिक बीसीसीाई ने 2 नई आईपीएल टीमों का बेस प्राइस 2 हजार करोड़ रुपये रखा है. मतलब दोनों नई आईपीएल टीमें कम से कम 2 हजार करोड़ रुपये में तो बिकेंगी ही. बीसीसीआई को आईपीएल टीमों की नीलामी से 5 हजार करोड़ तक की कमाई हो सकती है.
बता दें आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम पुणे वॉरियर्स इंडिया थी जो साल 2010 में बिकी थी. कोच्चि टस्कर्स को 333.2 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स सबसे कम 67 मिलियन डॉलर में बिकी थी.

क्रिकेटर राशिद खान बोले- अफगानियों को मारना बंद करें प्लीज, मोहम्मद नबी ने जताया दुख

जब रोहित शर्मा की जांघ पर बैठ गए पृथ्वी शॉ, जाफर बोले- लीजेंड्स ऐसे ही सीट लेते हैं

केएल राहुल ने छठा शतक ठोक बना डाले 6 रिकॉर्ड, रोहित-कोहली संग किया अद्भुत कारनामा

‘हमे मरने के लिए न छोड़ें….हमें आपकी जरूरत है..,क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने मांगी मदद

 

इशान किशन ने छक्का से रचा इतिहास, सहवाग और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ऐसा

नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा, 1983 में भारत को जिताया था विश्व कप

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply