By | May 31, 2021
Cricket news in Hindi

IPL 2021 के बाकी मैचों के शेड्यूल पर बड़ी जानकारी, इस तारीख को होगा शुरू और अक्टूबर में इस दिन फाइनल मैच! आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए इंटरनेशनल प्लेयर्स की उपलब्धता बड़ी समस्या रहेगी. सितंबर और अक्टूबर के दौरान कई टीमों के मुकाबले हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने काफी बातचीत और सोच-विचार के बाद ऐलान किया था कि सितंबर से अक्टूबर के बीच IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच कराए जाएंगे. यह मुकाबले पिछले सीजन की तरह यूएई में ही खेले जाएंगे. हालांकि BCCI की ओर से टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. वैसे यह साफ है कि आईपीएल 2021 का दूसरा हिस्सा सितंबर के मध्य से शुरू होगा और अक्टूबर के मध्य तक खत्म हो जाएगा. अब खबर है कि यह टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरू हो सकता है और 10 अक्टूबर को इसका फाइनल खेला जा सकता है. इनसाइड स्पोर्ट नाम की वेबसाइट ने यह खबर दी है.

इसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने अभी तक तारीखों का ऐलान कैरेबियाई प्रीमियर लीग के चलते नहीं किया. यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच होना है. अभी बीसीसीआई और वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच बात चल रही है. बीसीसीआई उम्मीद कर रहा है कि अगर सीपीएल सात-आठ दिन पहले शुरू हो जाता है तो वह 17 सितंबर से आईपीएल का आगाज कर सकता है.

हालांकि अभी तक वेस्ट इंडीज बोर्ड की तरफ से इस बारे में सहमति नहीं आई है. अगर वह नहीं मानता है और बीसीसीआई 17 सितंबर से ही टूर्नामेंट शुरू करता है तो फिर आईपीएल टीमों को कैरेबियन क्रिकेटर्स के बिना ही खेलना पड़ सकता है.

इस बारे में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत में कहा कि अभी सभी क्रिकेट बोर्ड से उनके खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में बात की जा रही है. वेस्ट इंडीज के बोर्ड से भी बात होगी. सबके साथ बीसीसीआई के अच्छे रिश्ते हैं. अगले कुछ दिनों में समाधान मिल जाएगा. माना जा रहा है कि बीसीसीआई अगले 10 दिनों में आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैचों का कार्यक्रम जारी कर देगा.

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए इंटरनेशनल प्लेयर्स की उपलब्धता बड़ी समस्या रहेगी. सितंबर और अक्टूबर के दौरान कई टीमों के मुकाबले हैं. इसके तहत इंग्लैंड बोर्ड पहले ही मना कर चुका है कि उसके खिलाड़ी दूसरे हिस्से में नहीं खेल पाएंगे. वहीं न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के आने पर भी संदेह है. सितंबर से अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश, न्यूजीलैं-बांग्लादेश, न्यूजीलैंड-पाकिस्तान, पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीरीज प्रस्तावित है.

“ऋषभ पंत ने रात को 3:30 बजे मेरे घर पर आकर मुझसे माफी मांगी थी”

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बचपन के कोच तारक सिन्हा ने हाल ही में पंत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक बार जब वो ऋषभ पंत से नाराज हो गए थे तो किस तरह उन्होंने आधी रात के बाद आकर उनसे माफी मांगी थी।

ऋषभ पंत के करियर में तारक सिन्हा का काफी योगदान रहा है। दिल्ली के आइकॉनिक क्लब सोनेट के वो हेड कोच थे और ऋषभ पंत ने अपने शुरूआती दिन ज्यादातर वहीं पर बिताए।

 

ऋषभ पंत के कोच ने किया अहम खुलासा

कोचिंग के दौरान तारक सिन्हा एक बार ऋषभ पंत से काफी नाराज हो गए थे। उन्होंने बताया कि नेट सेशन के दौरान वो पंत के ऊपर गुस्सा हो गए और इसकी वजह से पंत रात 3:30 बजे उनसे माफी मांगने के लिए उनके घर आए थे। क्रिकेटनेक्स्ट डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने बताया,

एक बार साउथ दिल्ली के अपने क्लब में नेट सेशन के दौरान मैं ऋषभ पंत के ऊपर नाराज हो गया था। वो पूरी रात नहीं सो सके और लगभग 3:30 बजे के आसपास आकर मेरा दरवाजा खटखटाया। मैं वैशाली में रहता हूं और ऋषभ पंत वहां से एक घंटे की दूरी पर रहते थे। मैं उनको इतनी रात में देखकर हैरान रह गया। उसने मुझसे कहा कि वो माफी मांगना चाहते हैं क्योंकि वो मुझे अपसेट नहीं देख सकते हैं। ये मेरे लिए काफी टचिंग मोमेंट था क्योंकि वो आधी रात के बाद लंबा सफर तय करके मेरे घर आए थे। यहां तक कि मेरी फैमिली मुझसे नाराज हो गई थी कि मैंने पंत के ऊपर गुस्सा क्यों किया।

बिजली के तार पर बैठे पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता और चमगादड़ों को क्यों लग जाता है झटका?

अपने ही आविष्कारों पर पछतावा

 

जैवविविधता को मानव ने पहुंचाई है इतनी ज्यादा हानि, उबरने में लगेंगे लाखों साल

 

तूफान से पहले और बाद में क्या करना है बहुत जरूरी, जानिए वो बातें

 

भविष्य में हवा में सांस लेंगे सैटेलाइट, जानिए क्या होंगे उनके फायदे नुकसान

मंगल में मिल गयी ऑक्सीजन

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply