dhoni vs rohit sharma ipl: Ms dhoni vs rohit sharma ipl in Hindi कौन किससे बेहतर है आईपीएल में
बात की जाए अगर आईपीएल की तो भारत क्या पूरी दुनिया में इसे सबसे महंगी लीग के नाम से जाना जाता है ,, भारत में तो ये एक फेस्टिवल की तरह होता है
इसमें 8 टीमें खेलती ,,
लेकिन अगर आपसे पूछा जाये की आईपीएल की अब तक की सबसे सफल टीमें कौन सी तो ,,, आप कहेंगे मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग
जायज सी बात है इन्ही दो टीमों ने सबसे ज्यादा बार ख़िताब जीता ,,
तो इसी को लेकर आज हम चर्चा करने वाले हैं ,,
इन दोनों टीमों के कप्तान ,, कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और ,, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के कुछ रिकॉर्डो के बार में
dhoni vs rohit sharma ipl
तो सबसे पहले अगर रोहित शर्मा की बात की जाए तो |
रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में सफल खिलाड़ियों में से एक है और ये अन्तिम गेंद पर छक्के से जीताने में काफी क्षमता रखते है। अब तक इनके नाम आईपीएल में एक शतक और एक तिकड़ी भी है। रोहित शर्मा ने पहली बार २००८ आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे । ये २००८ इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने ३६.७२ की औसत से कुल ४०४ रन बनाए थे। इस कारण इनको २००८ आईपीएल में कुछ मैचों में ऑरेन्ज कैप पहनने का मौका भी मिला था।
dhoni vs rohit sharma ipl
रोहित शर्मा जब २०११ इंडियन प्रीमियर लीग में रिकी पोंटिंग ने आईपीएल से संन्यास लिया था तब से मुम्बई इंडियन्स टीम के कप्तान है और आईपीएल के शीर्ष तीन कप्तानों में गिने जाते है। रोहित २००८ से २०१० तक डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे जबकि २०११ से अब तक मुम्बई इंडियन्स के लिए खेल रहे है जिसमें दो बार २०१३ और २०१५ में टीम को विजेता भी बनाया है।
इनके अलावा रोहित की कप्तानी में मुम्बई चार बार चैंपियंस लीग टी २० भी जीतने में कामयाब रहा है। २०११,2013,2015 और 2019.
रोहित शर्मा आईपीएल में हैट्रिक भी ले चुके हैं, इन्होंने यह कारनामा 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था जब वह डेक्कन चार्जेर्स के लिए खेलते थे। अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जेपी डुमिनी उनके शिकार थे।
dhoni vs rohit sharma ipl
अगर बात की जाए महेंद्र सिंह धोनी की तो
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है. टीम इंडिया ने धोनी की अगुवाई में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत आज भारत को पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीमों में शुमार किया जाता है. धोनी ने न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि विकेटकीपिंग में भी कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं,
इसके अलावा माही कितने लाजवाब कप्तान हैं, ये सारी दुनिया जानती है. दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में से एक ‘कैप्टन कूल’ ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. माही के नाम बतौर कैप्टन कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल होगा. धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने न सिर्फ 2 वर्ल्ड कप जीते हैं,
बल्कि उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 बार आईपीएल (IPL) खिताब जीता है. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.
dhoni vs rohit sharma ipl
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान
धोनी आईपीएल में अपनी टीम को सबसे ज्यादा मुकाबलों में जीत दिलाने वाले कप्तान हैं. धोनी ने बतौर कैप्टन 104 मैच जीते हैं, जिनमें 99 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए और 5 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए जीते हैं.
2.आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल में धोनी आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 190 मैच खेले हैं, जिनमें माही ने आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा 564 रन बनाये हैं.
3.पांच अलग-अलग बल्लेबाजी क्रमों पर अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
धोनी आईपीएल में 5 अलग-अलग बल्लेबाजी क्रमों पर अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. धोनी ने 3, 4, 5, 6 और 7, इन सभी नंबर्स पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है.
dhoni vs rohit sharma ipl
IPL में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने वाले विकेटकीपर
कैप्टन कूल ने आईपीएल में विकेटकीपिंग करते हुए 132 खिलाड़ियों को आउट किया है, जिनमें 94 खिलाड़ियों को उन्होंने विकेट के पीछे कैच आउट और 38 को स्टंप किया है.
5.सबसे ज्यादा IPL फाइनल खेलने वाले क्रिकेटर
धोनी ने किसी भी कप्तान से ज्यादा (9) आईपीएल फाइनल खेले हैं. धोनी 8 बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए और 1 बार राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं.
6.सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (174) आईपीएल मैच खेले हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 160 और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से 14 मैच खेल चुके हैं.
7.आईपीएल में सबसे ज्यादा स्टंप करने वाले विकेटकीपर
इन सबके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा स्टंप करने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम ही है. आईपीएल के 11 सीजन में उन्होंने 38 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है.
dhoni vs rohit sharma ipl
महेंद्र सिंह धौनी ने आइपीएल के पिछले 12 सीजन में कुल 190 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 3,215 रन बनाए हैं और उनका औसत 42.20 का रहा है। धौनी ने आइपीएल में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। उन्होंने आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन साल 2013 में बनाए थे। उन्होंने इस साल 461 रन बनाए थे। उन्होंने इस लीग में अब तक 23 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उन्होंने इन मैचों में कुल 297 चौके व 209 छक्के जड़े हैं।
dhoni vs rohit sharma ipl
dhoni vs rohit sharma ipl
dhoni vs rohit sharma ipl
dhoni vs kohli aakash chopra : आकाश चोपड़ा ने बताया कौन सी टीम पड़ती भारी Cricket News In hindi