By | October 30, 2021
India

IND vs NZ t20 World Cup 2021: टीम इंडिया के लिए कल करो या मरो वाला मैच | IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए कल करो या मरो वाला मैच, न्यूजीलैंड को हराने के लिए अपनाने होंगे ये 3 पैंतरे

IND vs NZ: टी-20 विश्वकप में भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड से कल है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा.

India vs new zealand: टीम इंडिया के लिए टी-20 विश्वकप का आगाज अच्छा नहीं रहा. पहले मुकाबले में पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की हार व ग्रुप में दूसरी टीमों के अच्छे प्रदर्शन से टीम इंडिया की आगे की राह मुश्किल हो गई है. अब इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से कल है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. कीवी टीम को हराने के लिए टीम टीम इंडिया को पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा. आइए जानते हैं 3 पैंतरे जिनसे विराट कोहली की टीम न्यूजीलैंड को मात दे सकती है.

  1. हार्दिक पांड्या की जगह इशान किशन – हार्दिक पांड्या का मौजूदा फॉर्म ठीक नहीं है. वह टीम में ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं, लेकिन पिछले 1 साल से इंजरी की वजह से वह बॉलिंग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह किसी प्योर बल्लेबाज को खिलाना ज्यादा बेहतर हो सकता है. बल्लेबाजी के लिए टीम में सबसे बेहतर विकल्प इशान किशन हो सकते हैं. उनका मौजूदा फॉर्म अच्छा है और वह तेज बल्लेबाजी करते हैं. टी-20 में तेज स्कोर ही मायने रखता है.
  2. मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर – पिछले मैच में लगभग हर बॉलर ने निराश किया था. लेकिन सबसे ज्यादा निराश भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने किया था. क्योंकि भुवनेश्वर में दोनों तरफ बॉल स्विंग कराने की क्षमता है और वह थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में रहना जरूरी है. हालांकि टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका देना चाहिए. शार्दुल के आने से बैटिंग का विकल्प भी मिल जाएगा. वह बल्लेबाजी में भी लगातार अच्छा कर रहे हैं.
  3. वरुण चक्रवर्ती की जगह आर. अश्विन ज्यादा बेहतर विकल्प – पिछले मैच में टीम ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया था. उन्होंने बॉलिंग से काफी निराश किया. टीम में अश्विन जैसे अनुभवी स्पीनर की जगह वरुण को मौका देने के फैसले की आलोचना भी हुई. ऐसे में इस मैच में अश्विन को मौका देना जीत की दावेदारी को और मजबूत कर सकता है. दरअसल अश्विन भी थोड़ी बहुत बैटिंग कर लेते हैं, ऐसे में टीम को इसका फायदा मिल सकता है. टीम की बैटिंग डैप्थ मजबूत होगी और इससे रन चेज करने की स्थिति में फायदा मिल सकता है.

IPL 2022: अहमदाबाद का कप्तान बन सकता है यह दिग्गज, इस खिलाड़ी को मिल सकती है लखनऊ की कमान

IPL 2022 New Teams: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में 10 टीमें खेलती नजर आएंगे. यह दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद होंगी. जानिए इन टीमों की कमान किन खिलाड़ियों को दी जा सकती है.

IPL 2022

IPL 2022

IPL New Teams Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के अगले सीजन से दो नई टीमें खेलती नजर आएंगी. हाल ही में हुए ऑक्शन में आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों का ऐलान किया गया. अब तक आईपीएल में कुल 8 टीमें थीं और इन दो नई टीमों के साथ अगले सीजन में 10 टीमें टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ाएंगी. नई टीमों के ऐलान के साथ ही यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि इन टीमों की कप्तानी किन खिलाड़ियों को मिलेगी. आज आपको ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों की कप्तानी मिल सकती है.

 

अहमदाबाद के कप्तान हो सकते हैं डेविड वॉर्नर

 

ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल 2022 में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते दिख सकते हैं. वे आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं और उनके पास आईपीएल का लंबा अनुभव है. हाल ही में डेविड वॉर्नर ने संकेत दिए थे कि वह 2022 सीजन के लिए होने वाली नीलामी का हिस्सा हो सकते हैं.

 

सुरेश रैना को मिल सकती है लखनऊ की कमान

चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार सुरेश रैना लखनऊ की टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं. सुरेश रैना को आईपीएल का लंबा अनुभव है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. अगर उन्हें लखनऊ का कप्तान बनाया गया, तो वह इस टीम को आगे ले जाने में कामयाब रहेंगे.

 

अगले सीजन के लिए चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी टीमें

 

आईपीएल 2022 में पुरानी 8 टीमों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करनी की अनुमति होगी. आसान भाषा में कहें तो यह टीमें चार खिलाड़ियों को अपने पास बरकरार रख सकेंगी. वहीं बाकी खिलाड़ियों को उन्हें ऑक्शन पूल में भेजना होगा. हालांकि दो नई टीमें, लखनऊ और अहमदाबाद नीलामी से पहले बाकी खिलाड़ी पूल से तीन खिलाड़ियों को हासिल करने में सक्षम होंगी. यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है. बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से आईपीएल 2022 की नीलामी की आधिकारिक तारीख की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन खबरों के मुताबिक दिसंबर में नीलामी होगी.

ICC T20 World Cup 2021 Points Table: cotland निकला भारत-न्यूजीलैंड से आगे, सेमीफाइनल की ओर Pakistan

 

आईपीएल को मिली दो नई टीमें, जानें अहमदाबाद-लखनऊ फ्रेंचाइजी से BCCI को हुई कितनी कमाई ?

एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी, एक दिन में कमाए रिकाॅर्ड ₹2.71 लाख Cr

 

₹4.45 वाला यह शेयर 998 रु का हुआ, एक साल में निवेशकों के 1 बन गए ₹2.24 करोड़

 

60 हजार के दांव से 7.80 करोड़ रुपए की कमाई, बुलेट बनाने वाली कंपनी ने किया मालामाल

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply