By | March 4, 2022
Rishabh Pant

IND vs SL: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्ले से टीम के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने 97 गेंदों में 96 रन बनाए और वह मात्र चार रन से अपने करियर का पांचवां टेस्ट शतक बनाने से चूक गए। पंत ने अपनी यह पारी उस समय खेली जब टीम को सख्त जरूरत थी क्योंकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और चार छक्के लगाए। हालांकि उन्हें पांचवीं बार पांच बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होना पड़ा।

पंत ने की गावस्कर के रिकार्ड की बराबरी

पंत ने इसके साथ ही महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पंत घर में चौथी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं और इस मामले में उन्होंने गावस्कर की बराबरी कर ली। गावस्कर भी अपने घर में टेस्ट करियर में कुल चार बार नवर्स नाइंटीज का शिकार हुए थे। घर में टेस्ट में सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज पर आउट होने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं।

 

पंत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में चार शतक लगाए हैं तो वहीं वो अब तक पांच बार नाइंटीज पर आउट भी हुए हैं। 2018 में वह दो बार और साल 2021 में तीन बार नाइंटीज का शिकार बने हैं। भारतीय विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पांच बार नाइंटीज पर आउट हुए थे। पंत ने धोनी की भी इस मामले में बराबरी कर ली है।

पंत नर्वस 90s 

92 बनाम वेस्टइंडीज राजकोट 2018
92 बनाम वेस्टइंडीज हैदराबाद 2018
97 बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2021
91 बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2021
96 बनाम एसएल मोहाली 2022

विराट को BCCI ने किया सम्मानित, कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए मैदान पर कही यह बात, देखें Video

 

 भारत-पाकिस्तान को आखिर क्यों आईसीसी टूर्नामेंट में एक ग्रुप में रखा जाता है? जानिए ICC का खेल

 

मैच का रिजल्ट आने से पहले ही फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर BCCI पर फूटा

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Rishabh Pant News,

Sunil Gavaskar,

IND Vs SL Test Match,

Mohali Test,

Cricket News In Hindi,

Cricket News,

Leave a Reply