By | March 4, 2022
Cricket news

विराट को BCCI ने किया सम्मानित, कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए मैदान पर कही यह बात, देखें Video

“बीसीसीआई को भी धन्यवाद. वर्तमान में जितना भी क्रिकेट हम खेल रहे हैं तीन फॉर्मेट और आईपीएल, मैं यह कह सकता हूं कि अगली पीढ़ी मुझसे यह सीख सकती है कि मैंने इसके बावजूद सबसे शुद्ध क्रिकेट के 100 मैच खेले हैं”

श्रीलंका के खिलाफ ( INDvsSL) पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. कोहली को इस मौके पर मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई की तरफ से सम्मानित किया गया. इस मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी मैदान पर उनके साथ मौजूद थीं.

विराट कोहली के 100वें टेस्ट के मौके पर बीसीसीआई ने उन्हें एक स्पेशल टेस्ट कैप भेंट की है. मौके पर पूरी टीम मैदान पर एक साथ खड़ी थी. विराट के साथ फिल्म एक्ट्रेस और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. राहुल द्रविड़ ने इस मौके  पर कहा कि आप इसके  हकदार हैं और मुझे उम्मीद है कि ये सिर्फ शुरुआत हैं आगे भी हमें इस तरह के मौके और भी देखने को मिलेंगे.

विराट ने इस मौके पर  कहा- “यह मेरे लिए एक विशेष क्षण है. मेरी पत्नी यहां है और मेरा भाई भी है. सभी को बहुत गर्व है. यह वास्तव में एक टीम गेम है और यह उनके बिना संभव नहीं हो सकता है. बीसीसीआई को भी धन्यवाद. वर्तमान में जितना भी क्रिकेट हम खेल  रहे हैं तीन फॉर्मेट और आईपीएल, मैं यह कह सकता हूं कि अगली पीढ़ी मुझसे यह सीख सकती है कि मैंने इसके बावजूद सबसे शुद्ध क्रिकेट के 100 मैच खेले हैं”

भारत के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम को अभी तक उनके घरेलू मैदानों पर श्रीलंका की टीम टेस्ट मैच में हराने में कामयाब नहीं हो पाई है. इस टेस्ट सीरीज से पहले भी टी20 सीरीज में भारत के हाथों लंका टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.

 भारत-पाकिस्तान को आखिर क्यों आईसीसी टूर्नामेंट में एक ग्रुप में रखा जाता है? जानिए ICC का खेल

 

मैच का रिजल्ट आने से पहले ही फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर BCCI पर फूटा

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

Leave a Reply