By | September 20, 2020
ipl 2020 latest news in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi | जीत के बाद धोनी के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

कैप्टन कूल’ एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पहले मैच के बाद ही आईपीएल में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. वो आईपीएल के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक टीम को 100 जीत दिलाई है. जब शेख जायेद स्टेडियम में आईपीएल 2020 (IPL 2020) के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हराया, तो माही के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

ipl 2020 latest news in hindi

हालांकि एक कप्तान के तौर पर धोनी की ये 105वीं जीत है, क्योंकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम के कप्तान रहते हुए धोनी ने 5 बार जीत दर्ज की है, लेकिन चेन्नई की कप्तानी करते हुए ये उनकी 100वीं जीत है. चेन्नई एकलौती ऐसी टीम है जिसने अपने सभी 10 सीजन में प्लेऑफ का सफर तय किया है और बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.

आईपीएल 2020 के ओपनिंग मैच में चेन्नई टीम ने मुंबई को 162/9 के स्कोर पर रोक दिया. मुंबई इंडियंस के 6 विकेट आखिरी 6 ओवर में गिर गए और वो इस दौरान महज 41 रन ही बना सकी. फाफ डु प्लेसी 2 शानदार कैच और डेथ ओवर्स में लुंगी एंगिडी के 3 विकेट में चेन्नई को मैच में वापसी का मौका दिया.

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

इसके बाद चेन्नई ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं की, इसके 2 विकेट महज 6 रन पर ही गिर गए, लेकिन अंबाती रायडु और फाफ डु प्लेसी के बीच 128 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूती दी. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की. धोनी ने इस मैच में सूझबूझ दिखाते हुए सैन कुरेन को खुद से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. कुरेन महज 6 गेंदों में 18 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.

आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 5 विकेट से धूल चटा दी है. इस मैच में मुंबई की टीम ने सीएसके के सामने 20 ओवर में 163 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. ऐसे क्या वजह है कि मौजूदा चैंपियंन मुंबई ने यह मुकाबला गंवा दिया. 5 बड़े कारणों पर डालते है नज़र.

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस टॉस हारा जिसके बाद उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 4.4 ओवर 46 रन जोड़े. लेकिन रोहित और डीकॉक के आउट होने के बाद मुंबई की टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिसकी वजह से मुंबई (MI) की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. मुंबई की तरफ से सौरव तिवारी (Saurabh Tiwary) ने 42 रनों की पारी खेली.

Ipl 2020 Latest News in hindi

सीएसके (CSK) के खिलाफ आईपीएल 2020 (IPL 2020) के उद्धघाटन मैच में मुंबई इंडियंस की हार का एक बड़ा कारण मध्यक्रम की नाकामी हैं. दरअसल टीम के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत तो दी लेकिन बाद में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज उसे अच्छे से भुनाने में असफल रहे.

मुंबई इंडियंस के फिनिशर बल्लेबाज और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और कीरोन पोलार्ड इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. हालांकि हार्दिक ने आते ही 2 लगातार छक्के जरूर लगाए लेकिन वह पारी को 14 रनों से लंबा न ले जा सके. वहीं पोलार्ड (Kieron Pollard) भी 18 से अधिक रन नहीं बना पाए.

Ipl 2020 Latest News in hindi

मुंबई इंडियंस गेंदबाजों की अच्छी शुरुआत का नहीं उठा सकी फायदा

162 रनों को बचाने के लिए मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और जैम्स पैंटिसन ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो शुरुआती झटके दिए. जिसकी वजह से सीएसके का स्कोर 6-2 था. लेकिन इसके बाद टीम का कोई भी गेंदबाज मैच में अधिक प्रभाव नहीं डाल पाया.

Ipl 2020 Latest News in hindi

खराब फील्डिंग ने किया एम आई का बेड़ा गर्क

आईपीएल के उद्धघाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस (Chennai Super Kings vs Mumbai Indians) दोनों की तरफ से खराब फील्डिंग का नजारा देखने को मिला. लेकिन सबसे अधिक मौके मुंबई की टीम ने गंवाए. टीम ने सीएसके अंबाती रायडू और फेफ डु प्लेसिस को जीवनदान दिया. जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस का बंटाधार हुआ.

 

IPL 2020: स्टेडियम खाली, फिर भी दर्शक कर रहे हैं शोर, जानिए कैसे?

आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज हो चुका है, खाली स्टेडियम को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी टीमों ने पूर्व में रिकॉर्ड की गई दर्शकों के शोर की आवाजों को लगाकर बनाया शानदार माहौल

Ipl 2020 Latest News in hindi

अबुधाबी: कोरोना वायरस (Covid-19) की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का आयोजन भारत को छोड़कर यूएई (UAE) में कराया जा रहा है और कोरोना की वजह से मुकाबले खाली स्टेडियम में होंगे है. ऐसे में दर्शकों के दिमाग में था कि आईपीएल कुछ फीका रह जाएगा, लेकिन दर्शक उस वक़्त चौंक गए होंगे जब लाइव मैच में उन्होंने मैदान पर उठता हुआ शोर सुना होगा और दर्शकों की चिलाती हुई आवाजे सुनी होगी.

आईपीएल के मुकाबले में किसी तरह के चकाचौंध की कोई कमी नहीं थी. दरसल फ्रेंचाइजी टीमों ने पूर्व में रिकॉर्ड की गई दर्शकों के शोर की आवाजों को लगाकर शानदार माहौल बनाए रखा.

शेख जायेद स्टेडियम की क्षमता 20,000 दर्शकों की है जो पूरा खाली था. मैदान पर 22 खिलाड़ियों के अलावा अधिकारी, स्टाफ, सुरक्षा और कुछ अन्य लोग वहां ही मौजूद थे और ऐसे ही माहौल में आईपीएल के महा मुकाबले का आरंभ हुआ.

Ipl 2020 Latest News in hindi

वीआईपी बॉक्स में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी बैठे थे जिसमें अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के अलावा क्रिकेट बोर्ड के और भी अधिकारी मौजूद रहे. सभी अधिकारियों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखा और एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर ही बैठे.

चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस के समय मजाक के लहजे में कहा कि सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों को देखते हुए वह ‘एक स्लिप’ रख सकते हैं.

बता दे कि कुछ महीने पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा था कि बंद दरवाज़े में हो रहे इस टूर्नामेंट में ऐसा शोर पैदा करने की तैयारी की जा रही है. स्टेडियम के स्टैंड्स में वर्चुअल एलईडी वॉल्स लगाए जाएंगे और हाई-रिजॉल्यूशन वाले स्पीकरों के ज़रिए इस शोर को पैदा किया जाएगा. लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Ipl 2020 Latest News in hindi

IPL2020: कोच रिकी पोंटिंग को दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी से हैं काफी उम्मीदें

पिछले सीजन में ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए किया था शानदार प्रदर्शन, पोंटिंग ने कहा इस युवा खिलाड़ी पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं डालेंगे.

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Pointing) को अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है. खासकर स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के इस सीजन में पोंटिंग को ऋषभ से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस युवा खिलाड़ी पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं डालेंगे.

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कल दिल्ली अपने अभियान का आगाज करेंगी. उससे पहले कोच पोंटिंग ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे पूरी टीम से काफी उम्मीदें हैं और मुझे यकीन है कि ऋषभ इस बार भी प्रभावी प्रदर्शन करेंगे. लेकिन एक कोच होने के नाते मैं ऐसी कोई अपेक्षायें नहीं रखना चाहता जो खिलाड़ी को खुद से भी नहीं हो’. उन्होंने कहा, ‘कोचिंग स्टाफ का काम टीम पर से दबाव कम करना है ताकि खिलाड़ी खुलकर स्वाभाविक खेल दिखा सकें’.

आईपीएल के पिछले सत्र में ऋषभ पंत ने 16 मैचों में 162 के स्ट्राइक रेट के साथ 488 रन बनाए है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंद में 78 रन बनाए थे. वहीं इस साल उन्होंने यहां भी अभ्यास मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें बढ़ गई है.

Ipl 2020 Latest News in hindi

पोंटिंग ने कहा कि अजिंक्य रहाणे के आने से टीम की बल्लेबाजी की गहराई बढी हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम में काफी लचीलापन है और रहाणे के आने से गहराई भी बढी है. श्रेयस ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया. पंत, शिमरोन हेटमायेर, एलेक्स कारे बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं और निचले क्रम पर अक्षर पटेल भी हैं’.

यह पूछने पर कि विकेट स्पिनरों की मददगार होगी या तेज गेंदबाजों की, पोंटिंग ने कहा, ‘टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ हालात बदलते रहेंगे. पिछले दिनों विकेट पर घास थी और शुरूआत में सीम गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में विकेट धीमा होगा और स्पिनरों की भूमिका भी अहम होगी’.

Ipl 2020 Latest News in hindi

पोंटिंग ने कहा कि, ‘मौजूदा हालात अलग है और कड़े प्रोटोकॉल लागू हैं जो बिल्कुल नए हैं. दर्शकों के बिना खेलना अजीब होगा लेकिन अब यहां ढाई सप्ताह हो चुके हैं. अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ ने भी इसके लिए काफी मेहनत की है और हमें पता है कि दुनिया भर में खासकर दिल्ली में हमारे प्रशंसक हमारे साथ है और हम उन्हें निराश नहीं करेंगे’.

गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का कितना असर होगा, यह पूछने पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘असल में लार का इस्तेमाल गेंदबाजों की आदत बन चुकी है और अनजाने में भी वे ऐसा कर जाते हैं. हमें बताया गया है कि ऐसा करने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान है. इस संबंध में खिलाड़ियों को तफ्सील से बताया जाएगा’. उन्होंने कहा, ‘वैसे भी गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए लार के इस्तेमाल की टी20 में उतनी जरूरत नहीं होती, जितनी टेस्ट क्रिकेट में’.

IPL 2020: CSK के खिलाफ मैच को लेकर MI कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात

चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वो चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद करते हैं.

अबु धाबी: आईपीएल 2020 (IPL 2020) का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यहां के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद करते हैं.

रोहित ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए एक वीडियो में कहा, ‘चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा से मजेदार रहा है, हम इस लड़ाई का लुत्फ लेते हैं. लेकिन जब हम मैच खेलते हैं तो यह बाकी विपक्षी टीम की तरह ही एक टीम है. हम इसी तरह आगे जाते हैं और किसी विपक्षी टीम अभिभूत नहीं होते हैं.’ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि ये सबसे ज्यादा पसंद करने वाली 2 टीमों के बीच का मुकाबला है. हार्दिक ने कहा, ‘ये वो मैच है जिसका लोगों को इंतजार रहता है.

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

Ipl 2020 Latest News in hindi

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स वो फ्रेंचाइजी हैं जिन्हें फैंस सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और इसलिए यह मैच खास बन जाता है.’ आईपीएल के पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच में ही फाइनल मैच हुआ था जहां मुंबई ने जीत हासिल कर चौथी बार खिताब हासिल किया था.

dhoni vs rohit sharma ipl कौन किससे बेहतर है आईपीएल में | Best No.1 players IN IPL

dhoni vs kohli aakash chopra : आकाश चोपड़ा ने बताया कौन सी टीम पड़ती भारी Cricket News In hindi

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

Leave a Reply