IPL 2020 Latest News In Hindi: MS Dhoni ने Chennai Super Kings के मालिक को कर दिया था साफ मना

By | August 3, 2020
Ipl 2020 latest news in hindi

IPL 2020 Latest News In Hindi  IPL 2020: गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में हुए ये 10 अहम फैसले, आप भी जानिए

रविवार 2 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए IPL 2020 के आयोजन को लेकर गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और उनको फाइनल भी किया गया। एक तरह से आइपीएल के करीब 10 बड़े मुद्दों पर बीसीसीआइ और आइपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मुहर लगा दी है। इनमें आइपीएल की टाइमिंग से लेकर आइपीएल की शुरुआत कब होगी और फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा? इस पर भी बात बन गई है।

IPL 2020 Latest News In Hindi

बीसीसीआइ और आइपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मिलकर टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल तो अभी जारी नहीं किया है, लेकिन इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब आइपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, लेकिन फाइनल मुकाबला 8 नहीं, बल्कि 10 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की इस मीटिंग में ये भी तय हुआ है कि महिलाओं के बीच खेले जाने वाला वुमेन आइपीएल(टी20 चैलेंज) पुरुषों के आइपीएल के प्लेऑफ के मुकाबलों के बीच खेला जाएगा।

IPL 2020 Latest News In Hindi

इतना ही नहीं, इस मीटिंग में ये भी साफ हो गया है कि आइपीएल के मैचों की टाइमिंग क्या होगी। बीसीसीआइ की मानें तो आइपीएल का रात वाला मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जबकि दोपहर वाला मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा। हालांकि, यूएई में उस समय टाइमिंग अलग होगी, क्योंकि भारत और यूएई के समय में करीब डेढ़ घंटे का अंतर है। ऐसे में यूएई में शाम को 6 बजे से मुकाबला शुरू होगा।

आइपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में सोमवार को क्या हुआ, इस पर हमने आप के लिए 10 प्वाइंट्स तैयार किए हैं, जिनके जरिए आप जान सकते हैं कि आइपीएल 2020 में क्या कुछ बदलाव हुआ और क्या कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, अभी बीसीसीआइ को भारत सरकार से यूएई में आइपीएल के आयोजन की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अगले एक सप्ताह में मंजूरी मिल जाएगी।

1. 19 सिंतबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा IPL का 13वां सीजन

2. कुल 10 दिन होंगे डबर हेडर मैच(एक दिन में दो मैच)

3. सरकार से यूएई में होने वाले इस IPL को मंजूरी मिलना बाकी

4. शुरुआत में नहीं होंगे दर्शक, बाद में फैंस देख सकते हैं मैच

5. 27 अगस्त को यूएई के लिए रवानी होंगी टीमें

6. सभी कंपनियों के साथ BCCI का करार जारी, VIVO है IPL प्रायोजक

7. यूएई के दुबई, शारजाह और आबू धाबी में खेले जाएंगे मैच

8. हर टीम में होंगे 24-24 खिलाड़ी

9. भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे और रात को साढ़े 7 बजे शुरू होंगे मैच

10. प्ले ऑफ वाले सप्ताह में खेला जाएगा वुमेन IPL

MS Dhoni ने Chennai Super Kings के मालिक को कर दिया था साफ मना, यह खिलाड़ी टीम में नहीं आएगा

Ipl 2020 latest news in hindi

IPL 2020 Latest News In Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बताया कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी टीम को एकजुट रखने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने एक घटना को याद करते हुए कहा कि वह टीम का मौहाल खराब ना हो इस वजह से कई बार अच्छे खिलाड़ियों को भी बाहर रखने से नहीं कतराते।

IPL 2020 Latest News In Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स जिसकी धौनी कप्तानी करते हैं वह इसे बनाने के लिए काफी प्लानिंग करते हैं। टीम के मालिक श्रीनिवासन ने ESPNcricinfo को बताया कि धौनी ने एक बार उनकी सिफारिश को भी मना कर दिया था। वह चाहते थे कि एक खिलाड़ी चेन्नई टीम का हिस्सा बने लेकिन उसके अंदर टीम भावना नहीं थी, जिसकी वजह से धौनी ने उनको मना कर दिया।

श्रीनिवासन ने बताया, “एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी था जिसके बारे में हमने धौनी को सलाह दी थी लेकिन उन्होंने ना कर दिया। उनका कहना था नहीं सर, यह टीम को खराब कर देगा, टीम के अंदर एकजुटता बनी रहनी सबसे ज्यादा जरूरी है। देखिए कैसे अमेरिका में फ्रेंचाइजी पर आधारित खेल लंबे समय तक सफल होता रहा है।”

तीन बार IPL चैंपियन बनीं चेन्नई

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन से ही धौनी के हाथों में चेन्नई की कप्तानी रही है। टीम ने पहले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार गई। साल 2010 और 2011 में लगातार दो बार टीम ने यह खिताब जीता। IPL का तीसरा खिताब जीतकर टीम ने इसकी शुरुआत की। साल 2016 और 2017 में टीम प्रतिबंध की वजह से बाहर रही लेकिन 2018 में धौनी की टीम ने खिताबी जीत के साथ धमाकेदार वापसी की।

IPL 2020 Latest News In Hindi

आशीष नेहरा बोले, MS Dhoni ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया, संन्यास की घोषणा का इंतजार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अब भारत की तरफ से दोबारा मैदान पर खेलते नजर नहीं आएंगे। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का ऐसा मानना है। नेहरा ने कहा धौनी ने खुशी खुशी भारत की तरफ से अपना आखिरी मैच खेल लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग का यह टूर्नामेंट धौनी के इंटरनेशनल करियर का फैसला नहीं कर सकता है।

Star Sports के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर नेहरा ने कहा, “जहां तक एमएस धौनी के इंटरनेशनल करियर का सवाल है तो मुझे नहीं लगता आईपीएल का इससे कोई लेना देना है। अगर आप के चयनकर्ता हैं, एक कप्तान हैं या आप कोच हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या वह खेलने के लिए तैयार हैं। उनका नाम मेरी लिस्ट में पहले नंबर पर होगा।”

IPL 2020 Latest News In Hindi

“जितना मैं एमएस धौनी को जानता हूं तो मुझे लगता है उन्होंने खुशी खुशी भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया। धौनी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।”

“और इन सभी चीजों पर सिर्फ हम मीडिया के लोग करते हैं, आप ऐसा कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने अब तक अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है। यह एक बात है मुझे लगता है जिसको लेकर उनके फैसला करना चाहिए और एक वो ही हैं जिस बता सकते हैं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है।

IPL 2020 Latest News In Hindi

“मेरे लिए एमएस धौनी का खेल कभी नीचे नहीं आने वाला। विश्व कप में अपना आखिरी मैच जो खेला उसमें भी भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका था जबतक एमएस धौनी मैदान पर थे और जैसे ही वो आउट होकर लौटे सबने उम्मीद छोड़ दी। यह दर्शाता है कि उस आखिरी मुकाबले में भी उनका खेल किस स्तर का था। उनको पता है टीम को कैसे चलाना है, उनको पता है युवाओं को कैसे आगे करना है और यह सभी चीजों ऐसी है जिसको मुझे बार बार दोहराने की जरूरत नहीं है।”

“मुझे नहीं लगता यह आईपीएल एमएस धौनी के कद या फिर उनके एक खिलाड़ी के तौर पर बनाए गए वातावरण में किसी तरह का कोई फर्क लाने वाला है। मुझे नहीं लगता धौनी के जैसे खिलाड़ी के लिए आईपीएल को चयन का पैमाना बनाना चाहिए। यह संभवत: बात करने लायक चीज है।”

 

IPL 2020 Latest News In Hindi

ग्रीम स्मिथ ने किया क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का पर्दाफाश, खुलकर रखी आंतरिक समस्याओं पर बात

दक्षिण अफ्रीका के लिए 2002 से 2014 के बीच 117 टेस्ट में 9265 रन बनाने वाले स्मिथ ने कहा निश्चित तौर पर उन्हें लगता है कि शीर्ष पदों पर ऐसे लोग बैठे हैं जिनके उद्देश्य गलत है।

पूर्व कप्तान और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट महानिदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि संगठन के अंदर ‘आंतरिक एजेंडा’ हैं जो ‘कैंसर’ बन गया है। स्मिथ ने संकेत किए कि वरिष्ठ पदों पर बैठे कुछ लोगों के काम ने संगठन को बदनाम किया और मीडिया में चीजों के ‘लीक’ होने से मौजूदा आंतरिक समस्याएं पैदा हुईं।

IPL 2020 Latest News In Hindi

‘न्यूज24.कॉम’ ने स्मिथ के हवाले से कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ समय से यह संगठन के अंदर कैंसर है और चीजों में सुधार नहीं हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘आप जानने का प्रयास करते हो कि इस संगठन में वरिष्ठ पदों में बैठे कौन लोग ऐसा कर रहे हैं और क्यों? उनका लक्ष्य क्या है? क्या वे क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं? यह स्पष्ट है कि कोई हाई प्रोफाइल पद पर बैठा व्यक्ति, व्यावसायिक पक्ष से जुड़ा या बोर्ड से जुड़ा, ही ऐसा कर रहा है क्योंकि जो चीजें लीक हुई वो संगठन में उनके पास ही हो सकती थीं।’

IPL 2020 Latest News In Hindi

पूर्व सलामी बल्लेबाज स्मिथ सीईओ थबांग मोरोए को निलंबित किए जाने के बाद पिछले साल दिसंबर में सीएसए से क्रिकेट महानिदेशक के रूप में जुड़े थे। वह तब से दो साल का अनुबंध कर चुके हैं, जिसे तीसरे कार्यकाल के लिए बढ़ाए जाने का विकल्प है।

IPL 2020 Latest News In Hindi

इस खबर में सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेनजानी का भी हवाला दिया गया है जिन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया को सूचना लीक करने वाले कुछ लोगों की जानकारी है और पिछले लगभग 18 महीने से यह संगठन के अंदर समस्या बना हुआ है। नेनजानी ने कहा, ‘इसने काफी लोगों को प्रभावित किया है। इस मुद्दे पर मैं भी बोर्ड के साथ नाखुशी जाहिर कर चुका हूं। स्मिथ ने कहा कि क्रिकेट महानिदेशक के रूप में उनकी और उनके स्टाफ की नियुक्ति जिसमें मुख्य कोच मार्क बाउचर भी शामिल हैं, अनुचित है।

IPL 2020 Latest News In Hindi

 

आकाश चोपड़ा ने बताया कौन सी टीम पड़ती भारी

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

Leave a Reply