By | April 6, 2021
ipl 2021 news hindi

IPL 2021 News Hindi: आईपीएल 2021 के मैच शुरू होने में अब चंद ही दिन शेष रह गए हैं. इस बीच कोरोना का कहर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच महाराष्‍ट्र और मुंबई में कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या मुंबई में मैच होंगे या नहीं होंगे. मुंबई में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच दस अप्रैल को मैच होगा.

 इसमें अब पांच ही दिन बचे हुए हैं. अब एमसीए ने साफ कर दिया है कि जो भी आईपीएल 14 के मैच मुंबई में होने हैं, वे वानखेड़े में ही होंगे. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने दोहराया है कि राज्य में कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार के नए आदेशों के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2021 के होने वाले मैचों पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा. चार अप्रैल यानी रविवार शाम को महाराष्ट्र सरकार की ओर से घोषित आंशिक लॉकडाउन के मद्देनजर एमसीए का यह स्पष्टीकरण आया है. 

क्रिकबज ने एमसीए के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि हमारे पास शहर के नगर आयुक्त का एक फोन आया है. संघ को आश्वासन दिया गया है कि लॉकडाउन के उपायों का आईपीएल मैचों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि, अन्य क्रिकेट गतिविधियों को तुरंत रोकना होगा.

एमसीए अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि आईपीएल टीमें सामान्य रूप से अभ्यास करना जारी रख सकती हैं. एमसीए अधिकारी ने कहा कि कोई भी क्रिकेट गतिविधि जो बायो बबल का हिस्सा है, को निर्बाध रूप से अनुमति दी जाएगी. रविवार दोपहर कैबिनेट की बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सप्ताहांत के दौरान सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की.

 घोषित किए गए प्रासंगिक उपायों में रात 8 बजे से 7 बजे तक सप्ताहांत कर्फ्यू, सप्ताहांत लॉकडाउन – शुक्रवार को रात 8 बजे से सोमवार को सुबह 7 बजे तक है. मुंबई 10 मैचों की मेजबानी करने वाला है और उनमें से कुछ सप्ताहांत पर हैं, जिसमें पहला मैच भी शामिल है, जो शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होना है.

मुंबई चरण 10 से 24 अप्रैल तक होगा और इस दौरान छह टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल, पंजाब किंग्स, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में होने हैं.

IPL 2021 News Hindi : महाराष्ट्र सरकार ने दी आईपीएल टीमों को रात में अभ्यास करने की अनुमति

मुंबई और महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने रविवार को मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी।   आईपीएल की शुरुआत शुक्रवार को चेन्नई में हो रही है. 

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के आयोजन का रास्ता साफ करते हुए महामारी रोकने के लिये लगाये गये रात के कर्फ्यू के दौरान रात आठ बजे के बाद अभ्यास करने और टीमों को होटल तक आने की अनुमति दे दी। मुंबई और महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने रविवार को मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी।

इन दिशानिर्देशों का आज से पालन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने हालांकि आईपीएल टीमों को जैव सुरक्षित वातावरण का कड़ा पालन करते हुए रात आठ बजे के बाद भी अभ्यास करने की अनुमति दे दी।

आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होगा जिसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को जारी पत्र में आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग के सचिव श्रीरंग घोलाप ने लिखा है, ‘‘मैच के समय को ध्यान में रखते हुए टीमों का सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) और एमसीए (मुंबई क्रिकेट संघ का स्टेडियम वानखेड़े) में दो सत्रों में दोपहर बाद 4 बजे से शाम 6 बजकर 30 मिनट और शाम 7 बजकर 30 मिनट से रात 10 बजे तक अभ्यास का समय नियत किया गया है।

मुंबई में आईपीएल के 10 मैचों का आयोजन होना है। ये सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में होंगे। इनमें से नौ मैच रात सात बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे।

वानखेड़े में पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

इस बीच मुंबई क्रिकेट संघ को बड़ी राहत मिली है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम के जिन 10 कर्मचारियों का पूर्व में परीक्षण पॉजीटिव आया था अब उनका परीक्षण नेगेटिव आया है।

IPL 2021 news  hindi : मोहम्‍मद कैफ ने बताया कौन सी टीम जीत सकती है आईपीएल 14 का खिताब

आईपीएल 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इसके अगले ही दिन दिल्‍ली कैपिटल्‍स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मैच होगा. ऋषभ पंत की कप्‍तानी का डेब्‍यू भी इस दिन होगा. 
 
आईपीएल 2020 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम श्रेयस की कप्‍तानी में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स का पहली बार आईपीएल जीतने का सपना पूरा नहीं होने दिया था. अब एक बार फिर नए कप्‍तान ऋषभ पंत के नेतृत्‍व में टीम मैदान में उतरेगी. वहीं मोहम्‍मद कैफ ने कहा है कि उनकी टीम इस बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत सकती है. 
 
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा है कि टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके दम पर वह इस बार खिताब जीत सकती है. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. मोहम्‍मद कैफ ने कहा कि इस साल हम एक कदम और आगे बढ़ना चाहते हैं और दिल्ली कैपिटल्स टीम का यही लक्ष्य है. 
 
हमारे पास खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं. पिछले साल हम काफी करीब थे और इस साल अच्छी बात ये है कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेली है. वे लय में हैं और अच्छी लय के साथ आईपीएल में जा रहे हैं.
 
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्‍मद कैफ ने शनिवार को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में टीम के पहले अभ्यास सेशन में भाग लिया. उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान खिलाड़ी कैच पकड़ने का अभ्यास कर रहे हैं. मोहम्‍मद कैफ ने कहा कि खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. 
 
एक कोचिंग ग्रुप के रूप में हमने फैसला किया है कि अब हमें फील्डिंग स्किल्स पर भी ध्यान देना चाहिए. खिलाड़ियों ने लाइट्स के अंदर कैच पकड़ने की प्रक्टिस की है. यह एक अच्छा सेशन था. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग क्वारंटीन पूरा करने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे.

IPL 2021 News hindi : विराट कोहली बना सकते हैं खास रिकॉर्ड, अब तक कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वे आईपीएल (IPL 2021) के मौजूदा सीजन में खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. अब तक कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका है. टी20 लीग की शुुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. पहला मुकाबला पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाना है. कोहली बेंगलुरू टीम के ही कप्तान हैं.

टी20 की बात की जाए तो अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी 10 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. विराट कोहली 9731 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. कोहली यदि मौजूदा सीजन में 269 रन बना लेते हैं तो उनके 10 हजार रन पूरे जाएंगे. अब तक कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 9065 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. उनका मौजूदा सीजन में 10 हजार रन का आंकड़ा छूना मुश्किल है.

दुनिया के तीन खिलाड़ी 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं

टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो दुनिया के तीन खिलाड़ी 10 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं. विंडीज के क्रिस गेल इस मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 13,720 रन बनाए हैं. 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं. कायरन पोलार्ड 10,629 रन के साथ दूसरे जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक 10,488 रन के साथ तीसरे पर हैं. गेल आईपीएल में पंजाब किंग्स से जबकि पोलार्ड मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 5878 रन बनाए हैं. 6 हजार का आंकड़ा छूने के लिए उन्हें 122 रन की जरूरत है. ऐसे में वे टी20 लीग में 6 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. सुरेश रैना 5368 रन के साथ दूसरे और डेविड वॉर्नर 5254 रन के साथ तीसरे पर हैं. इतना ही नहीं विराट की टीम बेंगलुरू अब तक हुए 13 सीजन में से एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है. कोहली इस बार इस सूखे को भी खत्म करना चाहेंगे.

IPL 2021 News hindi: विराट कोहली पशुओं की मदद के लिए आगे आए, उनका फाउंडेशन मुंबई में दो पशु घर बनाएगा

नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पशुओं की मदद के लिए आगे आए हैं. उनका फाउंडेशन अपनी पशु कल्याण परियोजना के तहत मुंबई के बाहरी हिस्से में दो पशु गृह बनाएगा. विराट कोहली फाउंडेशन ने इसके लिए विवाल्डिस एनिमल हेल्थ और मुंबई के एनजीओ आवाज के साथ हाथ मिलाया है. ये पशु गृह मलाड और बोईसर में बनाए जाएंगे. इनका संचालन आवाज करेगा.

मलाड का पशु गृह अस्थाई पुनर्वास केंद्र होगा. यहां पशुओं (जैसे बिल्ली और कुत्ते) को चोट से उबरने तक अस्थाई रूप से भर्ती किया जा सकेगा. वहीं बोईसर केंद्र स्थायी गृह होगा, जहां उन पशुओं को रखा जाएगा जो नेत्रहीन या लकवाग्रस्त हैं. विराट कोहली फाउंडेशन एंबुलेंस भी देगा. इतना ही नहीं विराट कोहली फाउंडेशन खिलाड़ियों को भी तैयार होने के लिए मदद देता है.

विराट की टीम का पहला मैच 9 अप्रैल को
विराट कोहली अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ आईपीएल (IPL 2021) की तैयारी में लगे हुए हैं. टी20 लीग का ओपनिंग मुकाबला मुंबई इंडियंस और बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. बेंगलुरू की टीम अब तक टी20 लीग का खिताब नहीं जीत सकी है. इस बार कोहली ने टीम में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा है. इस बार टीम अपने प्रदर्शन को बढ़ाना चाहेगी.

कोहली के साथी पडिक्कल हुए कोरोना पॉजिटिव

बेंगलुरू के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. आईपीएल 2021 से पहले देवदत्त पडिक्कल कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले केकेआर के नीतीश राणा और दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की कंटेट टीम का एक सदस्य संक्रमित है. इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम के 10 कर्मचारी और बीसीसीआई द्वारा नियुक्त किए गए प्रतियोगिता प्रबंधन से जुड़े 6 सदस्य भी पॉजिटिव हैं. यानी आईपीएल से जुड़े 20 लोग अब तक कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं.

Leave a Reply