IPL-2022 का शेड्यूल जारी, 2 अलग-अलग ग्रुप में बांटी गईं 10 टीम, जानिए- पूरी डिटेल
IPL 2022 Full Schedule : बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट का आगाज 26 मार्च से होगा जबकि फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. इस बार पूरा टूर्नामेंट मुंबई और पुणे के 4 स्टेडियमों में खेला जाएगा. वहीं, सभी 10 टीमों को अलग-अलग 2 ग्रुप में बांटा गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2022) का शेड्यूल जारी कर दिया. प्रतिष्ठित टी20 लीग का सीजन इस साल 26 मार्च से शुरू होगा जबकि फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले मुंबई और पुणे के 4 स्टेडियमों में खेले जाएंगे. वहीं, प्लेऑफ के वेन्यू पर बाद में फैसला लिया जाएगा.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4-4 मैच खेलेंगी जबकि ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 3-3 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे.
सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी. इन 14 मैच में से सात वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. वहीं बाकी 7 दूसरे मैदान पर. इस तरह इस बार लीग मुकाबलों की की संख्या 60 के बजाए 74 होगी. हर टीम पांच टीमों के खिलाफ दो-दो बार खेलेगी. वहीं बची हुई चार टीमों के साथ केवल एक ही मुकाबला होगा. लीग राउंड के बाद चार प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका वेन्यू और तारीख अभी तय नहीं हुई है.
इस बार मुकाबले ग्रुप में बांटकर खेले जाएंगे. 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप में 5-5 टीमें होंगी. अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा. दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे. इसके बाद दूसरे ग्रुप की बाकी बची चार टीमों के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलना होगा.
जीत के बाद भी टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं Rohit Sharma, बताया- किस एरिया में है सुधार की जरुरत
मैच का रिजल्ट आने से पहले ही फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर BCCI पर फूटा
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ
क्लिक करिये –
फ़ेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम