IPL News 2021 in Hindi: चेन्नई के फीजियो का दावा- अनोखे खेल में हमेशा हारते हैं महेंद्र सिंह धोनी

By | April 9, 2021
ipl news 2021 in hindi

IPL News 2021 in Hindi : आईपीएलज (IPL 2021) के मौजूदा सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. सभी 8 टीमें तैयारी में जुटी हैं. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम खास तैयारी कर रही है. टीम के फीजियो कप्तान एमएस धोनी (MS dhoni) को खास तैयारी कराते दिखे. सीएसके की टीम पिछले सीजन में 7वें नंबर पर रही थी. टीम का यह ओवरऑल सबसे खराब प्रदर्शन था. मौजूदा सीजन के अपने पहले मैच में टीम 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.

सीएसके ने सोशल मीडिया पर फीजियो टॉमी सिम्सेक और एमएस धोनी का इटैलियन खेल बॉक्ची का वीडियो डाला है. गोली के इटैलियन वर्जन को गोली कहा जाता है. हालांकि इस खेल में धोनी फीजियो से हार गए. इस वीडियो में खेल के नियम के बारे में बताया गया है. इसमें सिम्सके बता रहे हैं, ‘इटैलियन इस खेल में स्टील की बॉल को फेंकते हैं. उनके पास एक गेंद होती है, जिसे जैक कहा जाता है.

आपके पास तीन या चार गेंद और होती हैं, जो गेंद जैक के करीब होती है उस पर एक अंक मिलते हैं. यदि आपकी दो गेंद विरोधी की गेंद से जैक के नजदीक रहती है तो आपको दो अंक मिलते हैं.’

उन्होंने कहा कि हम क्रिकेट की गेंद से बॉक्ची खेल रहे थे. धोनी के साथ खेल पर उन्होंने कहा कि मैं हमेशा उनको हरा देता हूं. वे एक अच्छे क्रिकेटर हैं, लेकिन मैं बॉक्ची में उनसे अच्छा हूं. इसके पहले भी कई टीम विशेष रूप से तैयारी करती देखी गई हैं. चेन्नई के लिए मौजूदा सीजन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. यह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम सीजन हो सकता है. ऐसे में टीम कोई कमी नहीं रखना चाहेगी.

39 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी के पास चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा खिताब दिलाने की जिम्मेदारी है. पिछले दो दशक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे धोनी अपनी कप्तानी में अब तीन बार (2010, 2011 और 2018) चेन्नई को चैंपियन बना चुके हैं. पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम 7वें नंबर पर रही थी. पिछले सीजन में विवाद के कारण सुरेश रैना लीग में नहीं खेल सके थे. ऐसे में वे इस बार खुद को साबित करना चाहेंगे.

IPL News 2021 in Hindi: मुंबई और बैंगलोर दोनों के कप्तान भारतीय, 5 साल से कोई विदेशी नहीं बना है

चैंपियन

आईपीएल (IPL 2021) के मौजूदा सीजन की शुरुआत बच कुछ ही समय में होने जा रही हैै. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (MI vs RCB) के बीच ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के कप्तान भारतीय हैं. रोहित शर्मा मुंबई के कप्तान हैं जबकि बैंगलोर की कमान विराट कोहली के पास है. 2016 के बाद कोई विदेशी कप्तान आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सका है. अब तक 6 कप्तान ट्रॉफी जीत चुके हैं.

मौजूदा आईपीएल सीजन में 8 में से 6 टीमों की कमान भारतीय खिलाड़ियाें के पास है जबकि दो की कमान विदेशी खिलाड़ी संभालेंगे. दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत, चेन्नई सुपरकिंग्स की महेंद्र सिंह धोनी, राजस्थान रॉयल्स की संजू सैमसन और पंजाब किंग्स की कमान केएल राहुल के पास है. ये सभी भारतीय है. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर कर रहे हैं.

अंतिम बार बतौर विदेशी कप्तान वॉर्नर बने थे चैंपियन

 

टी20 लीग के अंतिम चारों सीजन के खिताब भारतीय कप्तान ने ही जीते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2017, 2019 और 2020 तीन बार खिताब जीता. 2018 में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई को चैंपियन बनाया था. बतौर विदेशी कप्तान अंतिम बार खिताब डेविड वाॅर्नर ने 2016 में जीता था. फाइनल में सनराजइर्स हैदराबाद ने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हराया था.

3 विदेशी और 3 भारतीय कप्तान जीत चुके हैं ट्रॉफी

अब तक आईपीएल के 13 सीजन हो चुके हैं. कुल 6 कप्तानों ने ट्रॉफी जीती है. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 बार जबकि महेंद्र सिंह धोनी तीन बार ट्रॉफी जीतने में सफल रहे. गौतम गंभीर ने दो बार ट्रॉफी जीती है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न, ऑस्ट्रेलिया के ही एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर ने एक-एक बार खिताब जीता. यानी तीन विदेशी और तीन घरेलू कप्तान चैंपियन बन चुके हैं.

 जानिए क्या होता है नाइट कर्फ्यू

गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 10 फूड्स

 

दांतो को परफेक्ट लुक देने के लिए सबसे सही तरीका, मुस्कान रहेगी बरकरार

 

स्किन को सन डैमेज से बचाने में बेहद असरकारी हैं ये 7 जूस

 

कैसे लग जाती है चाय, कॉफ़ी या शराब की लत

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

Leave a Reply