t 20 world cup 2021: टी20 विश्‍व कप में मेंटर बनने की बात धोनी से की, टीम प्रबंधन का रिएक्‍शन कैसा था? जय शाह ने किया खुलासा

By | September 9, 2021
T 20 World Cup 2021 - Copy

t 20 world cup 2021: टी20 विश्‍व कप में मेंटर बनने की बात धोनी से की, टीम प्रबंधन का रिएक्‍शन कैसा था? जय शाह ने किया खुलासा

17 अक्‍टूबर से टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) का रोमांच शुरू होगा। भारतीय टीम (India Cricket team) अपने अभियान की शुरूआत 24 अक्‍टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के खिलाफ करेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जो टी20 विश्‍व कप 2021 में हिस्‍सा लेगी। इसी के साथ भारतीय बोर्ड ने पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को टी20‍ विश्‍व कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाकर फैंस को खुश कर दिया।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को कहा कि उन्‍होंने आगामी टी20 विश्‍व कप के लिए एमएस धोनी से भारतीय टीम का मेंटर बनने के बारे में बातचीत की थी। इसके बाद उन्‍होंने टीम प्रबंधन से जानना चाहा कि धोनी को मेंटर के रूप में जोड़ना सही होगा, जिस पर सभी का जवाब हां में था।

जय शाह ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘जहां तक एमएस धोनी की बात है तो जब मैं दुबई में था, तब उनसे इस बारे में बातचीत की थी। वह इस पर सहमत हुए कि सिर्फ टी20 विश्‍व कप में टीम के मेंटर की भूमिका निभाएंगे। मैंने इस बारे में अपने सहयोगियों से भी बातचीत की और सभी ने एक ही जवाब हां में दिया।’

जय शाह ने आगे कहा, ‘मैंने कप्‍तान और उप-कप्‍तान व हेड कोच रवि शास्‍त्री से भी इस बारे में बात की, जो उन सभी का जवाब हां में था तो इसलिए हम एक नतीजे पर पहुंच पाए।’

धोनी की कप्‍तानी में जीता था 2007 वर्ल्‍ड टी20 खिताब

याद हो कि एमएस धोनी की कप्‍तानी में ही भारतीय टीम ने 2007 वर्ल्‍ड टी20 का खिताब जीता था, जो विश्‍व कप का पहला संस्‍करण भी था। एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने तब चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को फाइनल में मात देकर खिताब जीता था।

उल्‍लेखनीय है कि एमएस धोनी ने 2016 टी20 विश्‍व कप तक भारतीय टीम की कप्‍तानी की। यह पहला मौका होगा जब टी20 विश्‍व कप में भारतीय टीम की कमान धोनी के अलावा किसी और के हाथों में होगी।

Shikhar Dhawan का हुआ तलाक, पत्नी Ayesha Mukherjee ने लिखी इमोशनल पोस्ट

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हो गया सलेक्शन! ….

ताजा टी20 रैंकिंग में बांग्‍लादेश ने AUS को पछाड़ा

T20: दुनिया के 53 खिलाड़ी टी20 में लगा चुके हैं शतक, विराट कोहली 90 मैच बाद भी नहीं कर सके ऐसा

IPL के फॉर्मेट में होगा बदलाव, 2 नई टीमों के लिए 6 शहर दावेदार, जानिए लीग की 5 बड़ी बातें

क्रिकेटर राशिद खान बोले- अफगानियों को मारना बंद करें प्लीज, मोहम्मद नबी ने जताया दुख

जब रोहित शर्मा की जांघ पर बैठ गए पृथ्वी शॉ, जाफर बोले- लीजेंड्स ऐसे ही सीट लेते हैं

केएल राहुल ने छठा शतक ठोक बना डाले 6 रिकॉर्ड, रोहित-कोहली संग किया अद्भुत कारनामा

‘हमे मरने के लिए न छोड़ें….हमें आपकी जरूरत है..,क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने मांगी मदद

 

इशान किशन ने छक्का से रचा इतिहास, सहवाग और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ऐसा

नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा, 1983 में भारत को जिताया था विश्व कप

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply