By | July 28, 2021
Tokyo Olympics 2020

Tokyo Olympics 2020: भारत की ये लगातार तीसरी हार है. इस हार के साथ ही भारत ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर खिसक गया है. टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने की उसकी उम्मीद भी टूटती दिख रही है.

Tokyo Olympics 2020: हॉकी में आज भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर निराश किया और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ ग्रुप ए का अपना मुकाबला 1-4 से गंवा दिया. ये भारत की तीन मैचों में लगातार तीसरी हार है. इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने की उसकी उम्मीद भी टूटती दिख रही है. भारत अब तक अपने तीन मैचों में एक भी अंक नहीं जुटा पाया है और इस हार के साथ ही ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर खिसक गया है. ग्रेट ब्रिटेन की ओर से हेना मार्टिन (दूसरे और 19वें मिनट) ने दो जबकि लिली आउस्ले (41वें मिनट) और ग्रेस बाल्सडन (57वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा. भारत की ओर से एकमात्र गोल शर्मिला देवी (23वें मिनट) ने किया. भारत अपने अगले मुकाबले में 30 जुलाई को आयरलैंड से भिड़ेगा.

 

इससे पहले भारत को विश्व में नंबर एक नीदरलैंड के खिलाफ 1-5 और जर्मनी के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. टीम को अगर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो अपने अंतिम दो मैचों में आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

 

भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले क्वॉर्टर से ही रक्षात्मक रवैया अपना लिया और उसको इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने मुकाबले में तेज शुरुआत की और पहले क्वार्टर में अधिकांश समय हावी रही. टीम ने गेंद को अधिक समय अपने कब्जे में रखा और लगातार हमले बोलकर भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाए रखा.  ग्रेट ब्रिटेन को इसका फायदा दूसरे ही मिनट में मिला जब हेना मार्टिन ने भारतीय गोलकीपर सविता को छकाते हुए मैदानी गोल दाग दिया. ग्रेट ब्रिटेन ने छठे मिनट में एक और अच्छा मूव बनाया लेकिन सारा रोबर्टसन गोल करने में विफल रही.

इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन को 11वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गिसेले एन्सले और लॉरा अंसफोर्थ के प्रयास नाकाम रहे. भारत ने भी इसके बाद पलटवार किया और इसका फायदा टीम को 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला लेकिन ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर गोल करने में नाकाम रही.

 

दूसरे क्वॉर्टर में भी रहा ब्रिटेन का दबदबा 

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भी ग्रेट ब्रिटेन का ही दबदबा देखने को मिला. भारतीय रक्षापंक्ति ने इस बीच एक और चूक की और मार्टिन ने सविता से रिबाउंड होकर आई गेंद को बैक हिट से गोल में डालकर ग्रेट ब्रिटेन को 2-0 से आगे कर दिया. कप्तान रानी रामपाल के पास 22वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन वह ग्रेट ब्रिटेन की रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम रहीं. भारत को अगले ही मिनट में मैच का तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार गुरजीत के शॉट को शर्मिला देवी ने गोल का रास्ता दिखा दिया और स्कोर 1-2 कर दिया. दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में भारत ने अच्छा मूव बनाया लेकिन एक बार फिर ग्रेट ब्रिटेन की रक्षापंक्ति मजबूत किले की तरह खड़ी रही.

 

भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में दिखाया बेहतर खेल 

 

भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में बेहतर खेल दिखाया और उसे पहले ही मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दीप ग्रेस गोल करने में नाकाम रहीं. ग्रेट ब्रिटेन ने पलटवार करते हुए अगले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन सविता ने हमले को विफल कर दिया. भारत को 37वें मिनट में वीडियो रैफरल पर एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गुरजीत के शॉट में कोई दम नहीं था. ग्रेट ब्रिटेन को 41 मिनट में चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला. एना फ्रांसिस टोमन की ड्रैग फ्लिक को सविता ने रोका लेकिन रिबाउंड होकर आई गेंद को लिली आउस्ले ने गोल में पहुंचा दिया और स्कोर 3-1 कर दिया.

भारत ने इस गोल के खिलाफ वीडियो रैफरल लिया लेकिन ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी की स्टिक से लगकर गेंद के खतरनाक तरीके से उछलने के बावजूद गोल को मान्य करार दिया गया. ग्रेट ब्रिटेन को अगले ही मिनट एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इसे भारतीय रक्षापंक्ति ने विफल कर दिया.

 

अंतिम क्वार्टर में भी ब्रिटेन ने कई अच्छे हमले किए लेकिन सविता ने विरोधी खिलाड़ियों को गोल से वंचित रखा. ग्रेट ब्रिटेन को 57वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले. इस पर गोल तो नहीं हुआ लेकिन सुशीला चानू के शरीर से गेंद टकराने से टीम को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे ग्रेस बाल्सडन ने गोल में बदलकर स्कोर 4-1 कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ.

Cricket News: महिला क्रिकेट: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले 7 मार्च से, लखनऊ में आयोजन

IND vs ENG: बुमराह अंदर, कुलदीप बाहर, पिंक बॉल टेस्ट में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

भारतीय टी20 टीम में इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया का सेलेक्शन

9.25 करोड़ में बिकने के बाद गौतम को रोहित-पंड्या ने लगाया गले, रोने लगे थे माता-पिता

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply