Vegetable Momos Recipe in Hindi | वेजिटेबल मोमोज के शौकीन हैं, तो घर पर करें ट्राई

By | August 24, 2021
Vegetable Momos Recipe in Hindi

Vegetable Momos Recipe in Hindi | वेजिटेबल मोमोज के शौकीन हैं, तो घर पर करें ट्राई

Vegetable Momos Recipe in Hindi | वेजिटेबल मोमोज के शौकीन हैं, तो घर पर करें ट्राई | वेजिटेबल मोमोज रेसिपी (Vegetable Momos Recipe): मोमोज वैसे तो तिब्बत और नेपाल की पारंपरिक डिश रही है लेकिन इसके शानदार जायके की वजह से यह अब देश के कई हिस्सों में मिलने लगी है. ज्यादातर लोग वेजिटेबल मोमोज को शौक से खाते हैं. किसी भी बड़े फूड मार्केट में मिलने वाले वेजिटेबल मोमोज को लालमिर्च की चटनी के साथ खाने का मजा ही कुछ और होता है. मोमोज को पसंद करने वाले लोगों को कई बार इस डिश को घर पर न बना पाना अखरता है.

paneer-momos

paneer-momos

हालांकि इस डिश को आसानी से घर में ही तैयार किया जा सकता हैं. हम आपको इसकी परफेक्ट रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर घर में ही बाजार के जैसे स्वादिष्ट मोमोज को तैयार किया जा सकता है.

वेजिटेबल मोमोज बनाने के लिए सामग्री | Vegetable Momos Recipe in Hindi

मैदा – 3 कटोरी

पत्तागोभी – 1/2 (बारीक कटी हुई)

पनीर – 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ)

प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)

लहसुन – 4 से 5 कलियां (कद्दूकस की हुईं)

काली मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून

 

वेजिटेबल मोमोज बनाने की विधि | Vegetable Momos Recipe in Hindi

सबसे पहले मैदा लें और उसमे स्वादानुसार नमक और पानी डालकर नर्म गूंथ लें. सेट हो जाने के बाद गूंथे हुए आटे को ढककर रख दें. मोमोज में भराव करने वाली सामग्री तैयार करने के लिए एक बड़े कटोरे में कद्दूकस की गई पत्तागोभी, पनीर, हरा धनिया, प्याज और लहसुन को काटकर अच्छे से मिक्स कर लें. जो लोग प्याज और लहसुन से परहेज करते हैं वे इसे बिना इनके भी तैयार कर सकते हैं.

Vegetable Momos Recipe in Hindi

Vegetable Momos Recipe in Hindi

अब मिक्स सामग्री में थोड़ा तेल, नमक और काली मिर्च पाउडर मिला दें. इसके बाद इसे 1 घंटे तक

ऐसे ही रहने दें. ऐसा करने से कच्ची पत्तागोभी सॉफ्ट हो जाएगी. अब मैदे को लें और उसकी लोई को छोटी-छोटी और पतली पूरी के आकार की बेल लें. फिर इनके बीच में तैयार मोमोज सामग्री को भरना शुरू करें और इसे शेप देते हुए बंद कर दें. यह प्रक्रिया अपनाते हुए सारे मोमोज तैयार कर लें.

 

अब मोमोज को पकाने की बारी आती है. इसके लिए मोमोज का भाप वाला बर्तन लें. सबसे नीचे के पॉट में आधे से ज्यादा पानी भरकर गैस पर चढ़ा दें. फिर पहले सेपरेटर पर तैयार किए मोमोज रख दें और उन्हें गर्म पानी के पॉट पर लगाकर सेट कर दें. इसके प्रक्रिया के पूर्व बर्तन को चिकना जरूर कर लें. (अगर आपके पास सेपरेटर नहीं है तो कुकर में पानी डालकर किसी भी स्टील के बर्तन में मोमोज रखे जा सकते हैं.) इसके बाद धीमी आंच पर भाप में मोमोज को 10 मिनट तक पकने दें

 

इसके बाद आपके वेजिटेबल मोमोज खाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे. इसे लाल मिर्च की चटनी के साथ सर्व किया जा सकता है. इस विधि से आप बाजार में जाकर मोमोज खाने के झंझट से बच जाएंगे और घर पर कभी भी किसी भी वक्त इसे आसानी से तैयार कर इसका स्वाद ले सकेंगे.

Vegetable Momos Recipe in Hindi

Introduction to Media and Communication 

12th के बाद क्या करें बेस्ट करियर ऑप्शन

बैंक मैनेजर कैसे बनें

IAS Success Story: 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खोयी, मेन्स परीक्षा में आया 103 बुखार इसके बाद भी पास की आईएएस

IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का रखें ध्यान

Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं

मिसाल

सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply