By | May 7, 2022
aankho ki roshni kaise badhaye

aankho ki roshni kaise badhaye : कहते हैं आंखें है तो जहां हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आंखों से ही हम इस दुनिया को देखते हैं, इसलिए अपने शरीर की देखभाल करने की तरह, अपनी आंखों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. आंखों को परेशानी इन दिनों आम समस्याओं में से एक है. हालांकि कई लोगों को समस्या की गंभीरता का एहसास नहीं है.

कहते हैं आंखें है तो जहां हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आंखों से ही हम इस दुनिया को देखते हैं, इसलिए अपने शरीर की देखभाल करने की तरह, अपनी आंखों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है.

आंखों को परेशानी इन दिनों आम समस्याओं में से एक है. हालांकि कई लोगों को समस्या की गंभीरता का एहसास नहीं है.

अगर कमजोर आंखों की रोशनी को नजरअंदाज कर दिया जाए तो दृष्टिदोष या दूरदर्शिता या फिर आम भाषा में समझे तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है. कई लोगों को आंखों की रोशनी को इंप्रूव करने के घरेलू नुस्खों के बारे में पता ही नहीं होता है.

अगर आप अपने चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इन घरेलु उपायों को अपना सकते हैं. ये घरेलू उपचार अपनाकर आप अपनी आंखों की रोशनी को बढ़ाने और हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.

बादाम, सौंफ और मिश्री | aankho ki roshni kaise badhaye

यह एक आयुर्वेदिक उपाय है जो आंखों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इस मिश्रण में उपयोग किए जाने वाले सभी 3 तत्व आंखों की रोशनी में सुधार करने के लिए जाने जाते हैं.

इस नुस्खे को तैयार करने के लिए, आपको बादाम, मिश्री, सौंफ की जरूरत पड़ेगी. पाउडर बनाने के लिए सभी सामग्री को पीस लें. सोने से पहले हर रात गर्म दूध के साथ इस पाउडर का एक चम्मच लें.

7 दिनों तक हर रोज इसका सेवन करने से आपको आंखों की रोशनी बेहतर करने में मदद मिल सकती है.

भीगे हुए बादाम, किशमिश और अंजीर
अगर आपकी नजर कमजोर है या आपको लगता है कि आपकी आंखें कमजोर हो रही हैं तो आपको इस घरेलू नुस्खे को आजमा कर देखें . इसके लिए आपको सभी की बराबर मात्रा चाहिए.

रात को इन्हें पानी में भिगो दें और सुबह पीस लें. पानी में मिलाकर पिएं. यह आपको आंखों की सभी समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करेगा.

किशमिश और अंजीर आपकी आंखों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छे माने जाते हैं. अगर पीस नहीं पाते हैं तो इन तीनों को एक साथ खाकर पानी पी लें.

देशी घी
आंखों की रोशनी को इंप्रूव करने के लिए इस घरेलू उपाय को आजमाना चाहिए. आयुर्वेद के अनुसार, देसी घी आपकी कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने में मदद कर सकता है.

यह घी विटामिन और खनिजों से भरा होता है जो आपकी आंखों की रोशनी में सुधार करता है. आंखों की रोशनी में सुधार करने के लिए, आपको अपने आंखों पर घी लगाना चाहिए और कुछ मिनटों के लिए मालिश करनी चाहिए.

आंखों की एक्सरसाइज
आपको अपनी आंख को हेल्दी रखने के लिए इसके आसपास की मांसपेशियों को उत्तेजित करने की जरूरत है. अपने नेत्रगोलक, बाएं से दाएं, ऊपर और नीचे की ओर घुमाएं. दिन में एक बार 2-3 बार, क्लॉकवाइज और एंटीक्लॉकवाइज दोहराएं.

आंखों की रोशनी के लिए आंवला
अगर आपको देखने में समस्या है तो आंवला या भारतीय आंवला आपके स्वास्थ्य के लिए एक बेहतरीन उपाए है. रोज सुबह एक चम्मच आंवला जूस पीने से आपकी आंखों की रोशनी दिन प्रतिदिन बेहतर होती है.

(हालांकि ये सभी घरेलू उपाए हैं जो आपको लाभ देते हैं, लेकिन अगर आपको आंखों की कोई गंभीर समस्या है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें. क्योंकि अपनी सेहत ही मनुष्य का सबसे बड़ा धन है)

नोट : ये सभी उपाय घरेलू है -इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह ले

 गर्मियों में इस तरह से करें बालों की केयर, तो बनी रहेगी इनकी चमक

केले के 45+ शानदार फायदे फायदे, जिन्हे जानकर हो जायँगे आप भी हैरान

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply