Delhi Lockdown Guidelines : सीएम केजरीवाल ने लगाया लॉकडाउन, जानें दिल्‍ली में क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद

By | April 19, 2021
Delhi Lockdown Guidelines

Delhi Lockdown Guidelines | Delhi Govt Lockdown Guidelines FAQ: दिल्‍ली में 19 अप्रैल की रात से 26 अप्रैल की सुबह तक कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यू लगाने का फैसला उप-राज्‍यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के बीच बैठक के दौरान हुआ।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) लगाने का फैसला किया है. राजधानी दिल्ली में पूर्ण लॉकडाउन आज रात 10 बजे से शुरू होगा और अगले सोमवार (26 अप्रैल) सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Bijal) ने सोमवार को कोरोना वायरस के हालात को लेकर एक बैठक की, जिसमें लॉकडाउन को लेकर फैसला किया गया.

 

Delhi Lockdown Guidelines

दिल्ली में बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जनता से कभी भी कोई झूठ नहीं बोला, जिस तरह के हालात हैं हमने हमेशा सही जानकारी दी है. केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के अंदर कोरोना की स्थिति काफी गंभीर है, रोजाना ज्यादा केस आने के बाद दिल्ली में बेड और ऑक्सीजन की काफी कमी हो रही है. इसके लिए हमने केंद्र सरकार से मदद मांगी है.’ उन्होंने कहा कि इस समय दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था अपनी सीमा पर पहुंच गई है.

पूर्ण लॉकडाउन में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी. इस दौरान शादियों के लिए लोगों को ई-पास दिया जाएगा, हालांकि कार्यक्रम में सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘आवश्यक सेवाओं के अलावा फूड सर्विस और मेडिकल सर्विस जारी रहेंगी. इसको लेकर जल्द ही एक विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा.’

सीएम केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रवासी मजदूरों से दिल्ली छोड़कर ना जाने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘पिछली बार जब लॉकडाउन लगाया गया था, बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर जाने लगे थे. मेरी आप सभी से अपील है कि आप दिल्ली छोड़कर ना जाएं. आपका ख्याल राज्य सरकार रखेगी.’

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में कुल 25462 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 161 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक 8 लाख 53 हजार 460 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 12121 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20159 लोग ठीक हुए, जबकि कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 74 हजार 941 हो गई है.

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में कुल 25462 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 161 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक 8 लाख 53 हजार 460 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 12121 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20159 लोग ठीक हुए, जबकि कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 74 हजार 941 हो गई है.

बरेली में बेटी के अपहरण की FIR नहीं लिखने पर पिता ने की खुदकुशी, दारोगा के सुसाइड नोट फाड़ने पर गांव में बवाल

जानिए क्या होता है नाइट कर्फ्यू

गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 10 फूड्स

 

दांतो को परफेक्ट लुक देने के लिए सबसे सही तरीका, मुस्कान रहेगी बरकरार

 

स्किन को सन डैमेज से बचाने में बेहद असरकारी हैं ये 7 जूस

 

कैसे लग जाती है चाय, कॉफ़ी या शराब की लत

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply