By | April 19, 2022
Elon Musk Twitter news

Elon Musk Twitter news: Elon Musk की धमकी,

Elon Musk Twitter news: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और Twitter के सबसे बड़े शेयरहोल्डर में से एक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि अगर वह कंपनी पर कब्जा करने में कामयाब होते हैं तो कंपनी सालाना 30 लाख डॉलर की बचत करेगी। मस्क ने ट्वीट किया है, “अगर मैं Twitter की बोली जीत जाता हूं तो बोर्ड की सैलरी 0 डॉलर होगी। इस तरह हर साल 30 लाख डॉलर की बचत होगी।”

Elon Musk Twitter news

Elon Musk ने इनवेस्टमेंट एडवाइजर गैरी ब्लैक के एक ट्वीट के जवाब में यह लिखा है। ब्लैक ने अपने ट्वीट में Twitter के बोर्ड को निशाना बनाते हुए लिखा था कि बोर्ड के सदस्य का हित शेयरहोल्डर्स के पक्ष में नहीं है।

गैरी ब्लैक ने ट्वीट किया है, “बोर्ड का काम शेयरधारकों का प्रतिनिधित्व करना है। अगर वो शेयरहोल्डर्स के हित में काम करना बंद कर दें तो उन्हें हटाकर उनकी जगह नए बोर्ड मेंबर को लाना चाहिए जो अपनी जिम्मेदारी समझें।”

गैरी ब्लैक ने इसके बाद अपने ट्वीट में लिखा था कि अगर टेस्ला और SpaceX के CEO एलॉन मस्क Twitter पर कब्जा कर लेते हैं तो बोर्ड मेंबर्स को हर साल 25-30 लाख डॉलर का नुकसान होगा।

ब्लैक ने ट्वीट किया है, “मैं यह बताना चाहता हूं कि अगर एलॉन मस्क Twitter को प्राइवेट कंपनी बनाते हैं तो कंपनी के बोर्ड मेंबर्स की जरूरत नहीं होगी। इससे हर साल 25-30 लाख डॉलर की बचत होगी।”

एक अन्य ट्वीट के जवाब में गैरी ब्लैक ने लिखा था कि एलॉन मस्क और कंपनी के फाउंडर जैक डोर्सी को छोड़कर Twitter के बाकी 12 शेयरहोल्डर्स के पास सिर्फ 77 शेयर हैं। इस हिसाब से देखें तो कंपनी के बोर्ड मेंबर्स के बाद कोई शेयर नहीं है। ऐसे में उनका हित कंपनी के शेयरहोल्डर्स के पक्ष में नहीं है।

आनंद महिंद्रा की राय से खफा हुए एक कंपनी के सीईओ, समझाया 10 मिनट में डिलीवरी का पूरा गणित!

 

ओजोन परत को नष्ट कर रहा है जंगलों की आग का धुआं

क्या आप जानते हैं कौन सी है दुनिया की सबसे पॉपुलर Smartwatch! रिपोर्ट में हुआ खुलासा

 

iPhone 13: यूजर्स के लिए Good News! कैमरे में हो सकते हैं यह बदलाव, फैन्स बोले- यह तो सुपर से भी ऊपर है

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply