How Buy T20 World Cup 2021 Ticket:आईसीसी ने उपलब्ध कराई अतिरिक्त टिकट, इस लिंक पर जाकर करें बुकिंग
How Buy T20 World Cup 2021 Ticket: टी20 विश्व कप 2021 शुरू होने से पहले फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. आईसीसी ने स्टेडियम जाकर मैच देखने वाले फैन्स की संख्या बढ़ा दी है. अतिरिक्त टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इच्छा रखने वाले फैन्स https://www.t20worldcup.com/tickets/buy-tickets लिंक पर जाकर मैच की टिकट खरीद सकते हैं. अतिरिक्त टिकट के लिए आईसीसी ने 11 अक्टूबर से फैन्स के लिए नई विंडो शुरू की है.
टी20 विश्व कप में भारत को अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में वैसे ही फैन्स को क्रेज काफी अधिक रहता है. यूएई में भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लोगों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में दर्शकों के लिए टिकट की संख्या बढ़ना एक अच्छी खबर है.
How Buy T20 World Cup 2021 Ticket ? आईसीसी और टूर्नामेंट के आधिकारिक मेजबान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यूएई और ओमान के अधिकारियों के साथ मिलकर सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि प्रशंसकों का सुरक्षित माहौल में स्वागत किया जाए. सभी स्थलों पर कोविड-19 से जुड़े नियम लागू होंगे.
आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, ‘‘हमें पता है कि ओमान और यूएई में टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे सभी 16 देशों के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं, इसलिए हमें खुशी है कि हम सभी मैचों के अधिक टिकट उपलब्ध करा पाए हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने मेजबानों, आयोजन स्थलों और अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम किया है जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि जितना अधिक संभव हो उतने प्रशंसक इस शानदार टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएं.’’
टेटली ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में प्रवासी समुदाय का अर्थ है कि प्रत्येक टीम को घरेलू समर्थन का आनंद मिल सकता है और टिकटों की कीमत सिर्फ 10 ओमानी रियाल और 30 अमीराती दिरहम से शुरू होने से हमें उम्मीद है कि अपनी टीमों की हौसलाअफजाई करने वाले जुनूनी क्रिकेट प्रशंसकों से स्टैंड भरे होंगे.’’
टिकटों की बिक्री पिछले हफ्ते शुरू हुई थी जिसमें से हजारों टिकट रिकॉर्ड समय में बिक गए थे. अब अबु धाबी, दुबई, शारजाह और मस्कट सभी स्थलों पर होने वाले मैचों के टिकट उपलब्ध हैं.
TWO News
अपने पार्टनर से कभी शेयर न करें ये 3 बातें, आपके रिश्ते में आ सकती है खटास
गर्मियों में कभी न करें ये गलतियाँ, नहीं तो छीन सकती है आपके चेहरे का ग्लो
हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी हैं ये 5 बातें
आज कल लड़कियां या महिलाएं वर्जिनिटी वापस पाने के लिए क्या करती है|girl virginity test
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ
क्लिक करिये –
फ़ेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम