By | October 24, 2021
Share market hindi news

भारतीय शेयर बाजार (Stock market) में कई स्टॉक ऐसे हैं जिसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर (Multibagger Stocks 2021) रिटर्न दिए हैं. मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger stocks) की इस लिस्ट में कुछ पेनी स्टॉक्स (Penny stocks) भी शामिल हैं. गोपाल पॉलीप्लास्ट (Gopala Polyplast) एक ऐसा मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है, जो पिछले एक साल में 4.45 रुपए से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है. इस पीरियड में लगभग 22,300 प्रतिशत रिटर्न दर्ज किया गया है.

 

गोपाला पॉलीप्लास्ट शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 535.10 रुपए से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में लगभग 86 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 6 महीनों में, यह पेनी स्टॉक 14.75 रुपए से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति स्टॉक स्तर पर पहुंच गया है, लगभग 6,670 प्रतिशत ऊपर की ओर. साल-दर-साल यानी 2021 में, यह पेनी स्टॉक 8.26 रुपए के स्तर से ऊपर ओर बढ़कर 998.45 रुपए प्रति स्टॉक स्तर पर पहुंच गया.

इस अवधि में अपने शेयर होल्डर्स को लगभग 12,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया. इसी तरह, पिछले एक साल में, गोपाला पॉलीप्लास्ट के शेयर की कीमत 4.45 रुपए प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति स्टॉक हो गई है, जो सिर्फ एक साल में लगभग 224 गुना बढ़ गई है.

गोपाला पॉलीप्लास्ट के शेयर (Gopala Polyplast share price )मूल्य इतिहास से संकेत लेते हुए, यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 रुपए लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपए आज 1.86 रुपए लाख हो जाता.अगर इनवेस्टर ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 रुपए लाख का निवेश किया था और निवेशक ने आज तक इस स्टॉक में निवेश किया हुआ था, तो इसका 1 लाख रुपए आज 67.67 लाख रुपए हो गया होता.

इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 2021 की शुरुआत में इस शेयर में 8.26 रुपए के स्तर पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपए आज 1.21 रुपए करोड़ हो जाता. वहीं, अगर निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 4.45 रुपए प्रति शेयर पर कंपनी के शेयर खरीदते हुए 1 लाख रुपए का निवेश किया था और इस अवधि के दौरान इस काउंटर में निवेश किया था, तो आज इसका 1 लाख रुपए 2.24 करोड़ रुपए हो गया होता.

60 हजार के दांव से 7.80 करोड़ रुपए की कमाई, बुलेट बनाने वाली कंपनी ने किया मालामाल

 

टाटा पावर-आईआईटी दिल्ली ने हाथ मिलाया, स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे

 

दुनिया के पहले ‘ट्रिलेनियर’ बनेंगे एलन मस्क, मॉर्गन स्टेनली की भविष्यवाणी

जब फोर्ड ने रतन टाटा को औकात दिखाने की कोशिश की

 

Ratan Tata को मिला मिलिट्री एयरक्राफ्ट बनाने का ठेका

 

भारत से ‘विदा’ लेगी दो विश्व युद्ध झेल चुकी फोर्ड

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply