By | September 23, 2021
Business motivational story hindi

Business motivational story hindi:पत्नी से झगड़े के बाद सुंदर पिचई ने बनाया था Google Maps!

पत्नी के साथ डिनर के लिए किसी के घर पहुंचना था, मगर सुंदर पिचई रास्ता भटक गए और 2 घंटे लेट पहुंचे. जब घर पहुंचे तो पत्नी ने खूब सुनाया.

नई दिल्ली. कहीं भी आना-जाना कितना आसान हो गया है ना! किसी भी शहर के, किसी भी कोने में, आप कोई भी एड्रेस बड़ी आसानी से खोज सकते हैं. वहां तक पहुंचने के लिए कितना समय लगेगा, ये भी चलने से पहले पता चल जाता है. कौन-से रास्ते पर जाम होगा, कौन-सा रास्ता खुला होगा, ये भी अपने फोन पर चुटकीभर में जान सकते हैं.

ये सब मुमकिन हुआ है Maps की बदौलत. ड्राइव करने वाले ज्यादातर लोग गूगल मैप (Google Maps) का इस्तेमाल करते हैं, ताकि आसानी से सही पते पर पहुंचा जा सके.

 

मैप्स का आइडिया पहली बार गूगल के सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) को आया. सुंदर पिचई इस समय एल्फाबेट (Alphabet Inc.) के सीईओ हैं. संभव है कि आप ‘एल्फाबेट’ को नहीं जानते हों. यदि ऐसा है तो एक बार Google कर लीजिए! चलिए, हम ही बता देते हैं कि गूगल जैसी कई कंपनियां एल्फाबेट की सब्सिडरी (subsidiary) हैं. मतलब ये कि गूगल, एल्फाबेट का एक प्रोडक्ट है.

सुंदर पिचई अमेरिका में रहते हैं. बात 2004 की है. उनके एक जानने वाले ने उन्हें अपने घर डिनर पर बुलाया. सुंदर को चूंकि अपनी पत्नी के साथ जाना था तो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक प्लान बनाया. सुंदर ने कहा कि उन्हें सुबह ऑफिस जाना है तो ऑफिस के बाद वह सीधा डिनर के लिए जानकार के घर पहुंच जाएंगे. उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि वह घर से सीधे वहां पहुंच जाए. मतलब कि पत्नी को सीधे घर से डिनर के लिए जाना था और सुंदर पिचई को ऑफिस से सीधे डिनर के लिए पहुंचना था.

अपनी पत्नी अंजलि के साथ सुंदर पिचई.

डिनर प्रोग्राम रात को 8 बजे का था. सुंदर पिचई की पत्नी अंजलि अपनी कार से रात को आठ बजे डिनर के लिए पहुंच गई. सुंदर पिचई भी ऑफिस से निकल पड़े, लेकिन वे रास्ता भटक गए. वहां पहुंचते-पहुंचते उन्हें लगभग 10 बज गए. पिचई जब वहां पहुंते तो उनकी पत्नी वहां से डिनर करके निकल चुकी थी.

पत्नी से झगड़ा हुआ तो रात ऑफिस में बिताई

Business motivational story hindi

सुंदर पिचई भी वहां से बिना कुछ खाये अपने घर चले गए. घर पहुंचते ही उनकी पत्नी अंजलि ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया, क्योंकि वह समय पर नहीं पहुंचे और उनकी बेइज्जती हो गई. अंजलि का मूड खराब देखकर सुंदर पिचई ने फिर से (उसी समय रात को) ऑफिस लौट जाना ही उचित समझा.

अब सुंदर वापस ऑफिस पहुंच गए और पूरी रात वहीं बिताई. वे पूरी रात एक ही बात सोचते रहे- मैं रास्ता भटक गया तो न जाने कितने ही लोग रोजाना ऐसे ही रास्ता भटक जाते होंगे. कुछ ऐसा होता कि कोई रास्ता न भटके को कितना अच्छा होता. पूरी रात सोचते-सोचते उन्होंने सोचा कि यदि Map उनकी जेब में होता और डायरेक्शन सही मिल जाती तो रास्ता नहीं भटकते.

Business motivational story hindi

टीम ने हाथ खड़े कर दिए

अगली सुबह सुंदर पिचई ने अपनी पूरी टीम को बुला लिया और Map बनाने का आइडिया सबके सामने रखा. टीम ने ये आइडिया सुनते ही हाथ खड़े कर दिए. टीम को उनके आइडिया में भरोसा नहीं था, लेकिन लगभग दो दिन लगातार टीम के साथ मीटिंग की और उन्हें एक ऐसा प्रॉडक्ट डिजाइन करने के लिए मना लिया, जो लोगों को राह दिखाए.

अब लोग चलते हैं इनके बताए रास्ते पर

Business motivational story hindi

सुंदर पिचई और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत करके 2005 में गूगल मैप बनाकर अमेरिका में लॉन्च कर दिया. अगले ही साल 2006 में इंग्लैंड और 2008 में भारत में लॉन्च कर दिया. और अब तो आप जानते ही हैं कि पूरी दुनिया को सही रास्ता दिखाने का काम उनके बनाए Maps ही कर रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक, पूरी दुनिया में हर सातवां इंसान गूगल मैप्स का इस्तेमाल करता है.

जब फोर्ड ने रतन टाटा को औकात दिखाने की कोशिश की

Ratan Tata को मिला मिलिट्री एयरक्राफ्ट बनाने का ठेका

 भारत से ‘विदा’ लेगी दो विश्व युद्ध झेल चुकी फोर्ड

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply