By | January 22, 2022
Cricket news in hindi

SA vs IND 2nd ODI: मैच का रिजल्ट आने से पहले ही फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर BCCI पर फूटा

SA vs IND 2nd ODI: इसमें दो राय नहीं कि सीरीज से पहले सौरव-विवाद टकराव ने टीम के प्रदर्शन को बुरी तरह प्रभावित किया.

नयी दिल्ली: 

SA vs IND 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे वनडे में भी एक बार टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे, तो गेंदबाजों ने भी मेजबान ओपनरों को शतकीय साझेदारी करा दी. निश्चित ही, यह एक ऐसा प्रदर्शन रहा, जिसकी उम्मीद करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों, मीडिया और पूर्व दिग्गजो ने बिल्कुल भी नहीं की थी. और इसमें दो राय नहीं कि बीसीसीआई और विवाद के बीच पिछले दिनों हुए विवाद ने टीम के मनोबल को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया

विवाद का असर साफ तौर पर खिलाड़ियों की शारीरिक भाषा पर दिखायी पड़ा. खासकर विराट के टेस्ट सीरीज से इस्तीफा देने के बाद वनडे में न केवल मैदान पर खिलाड़ियों में चिर-परिचित जोश का अभाव दिखायी पड़ा बल्कि ड्रेसिंग रूम में जब भी टीवी का कैमरा गया, तो खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुपों में बैठे दिखायी पड़े. और परिणाम सामने है, जिसे खेलप्रेमियों ने साफ महसूस किया और दूसरे मैच का परिणाम आने से पहले ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा इस बार बीसीसीआई पर फूटा. आप खुद देखिए कि फैंस कैसे बीसीसीआई को खराब प्रदर्शन के लिए कोस रहे हैं. करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसक दक्षिण अफ्रीका में टीम की गत से बहुत ही ज्यादा आहत हैं और इनके निशाने पर बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी हैं.

दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे से तुलना हो रही है

फैंस खुलकर शीर्ष नेतृत्व को कोस रहे हैं

फैंस बहुत ही ज्यादा गुस्से में हैं

 

इस तरह के मैसेजों की भरमार है

T20: दुनिया के 53 खिलाड़ी टी20 में लगा चुके हैं शतक, विराट कोहली 90 मैच बाद भी नहीं कर सके ऐसा

IPL के फॉर्मेट में होगा बदलाव, 2 नई टीमों के लिए 6 शहर दावेदार, जानिए लीग की 5 बड़ी बातें

क्रिकेटर राशिद खान बोले- अफगानियों को मारना बंद करें प्लीज, मोहम्मद नबी ने जताया दुख

जब रोहित शर्मा की जांघ पर बैठ गए पृथ्वी शॉ, जाफर बोले- लीजेंड्स ऐसे ही सीट लेते हैं

केएल राहुल ने छठा शतक ठोक बना डाले 6 रिकॉर्ड, रोहित-कोहली संग किया अद्भुत कारनामा

‘हमे मरने के लिए न छोड़ें….हमें आपकी जरूरत है..,क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने मांगी मदद

 

इशान किशन ने छक्का से रचा इतिहास, सहवाग और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ऐसा

नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा, 1983 में भारत को जिताया था विश्व कप

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply