
Health Benefits of Moong Dal: जानिए मूंग की दाल के बेमिशाल फायदे |
TWO News
Health Benefits of Moong Dal: वजन कम करने के साथ ही ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल करती है मूंग की दाल, जानिए अन्य फायदे

Health Benefits of Moong Dal: मूंग की दाल खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है सेहत के लिए उतनी ही फायदेमंद और पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें विटामिन A,B,C और E भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। इसके अलावा इसमें पॉटेशियम, आयरन, कैल्शियम मैग्नीशियम, कॉपर, फोलेट, फाइबर की मात्रा भी अधिक होती है। इस दाल में कैलोरी की बेहद कम मात्रा आपका वज़न कंट्रोल करने में बेहद असरदार है। ठंडी तासीर की यह दाल लंच से लेकर डिनर तक में कभी भी खा सकते हैं। मूंग की दाल आप प्लेन या छिलके सहित दोनों तरह गर्मी और बरसात में भी खा सकते हैं।
बुखार और कब्ज के रोगियों के लिए इसका सेवन बेहद फायदेमंद है। इस दाल के सेवन से शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते है। मूंग की दाल डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से भी बचाव करती है। आइए जानते हैं इस दाल को खाने के बॉडी को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करती है मूंग की दाल:
मूंग की दाल का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। इस दाल में भरपूर मात्रा में फाइबर, पोटेशियम और मैग्नेशियम होता है। दाल में मौजूद फाइबर आंतों से गंदगी निकालने में मदद करता है।
इम्यूनिटी बूस्ट करती है:
मूंग की दाल इम्यूनिटी बूस्ट करती है, साथ ही इससे मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है, जिससे एसिडिटी, कब्ज, मरोड़ और अपच की समस्याओं से निजात मिलती है।
Health Benefits of Moong Dal
वज़न कंट्रोल करती है:
मूंग की दाल का सेवन आपका वज़न भी कंट्रोल करता है। अगर आप बढ़ते वज़न से परेशान हैं तो डाइट में हाई प्रोटीन की इस दाल को शामिल करें। हाई प्रोटीन युक्त यह दाल आपकी भूख को कम करती है और इससे वज़न कंट्रोल रहता है।
शुगर की बीमारी से बचाव करती है:
Health Benefits of Moong Dal
यह ऐसी दाल है जिसके नियमित सेवन से डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। यह लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड है जो शरीर में इंसुलिन, ब्लड शुगर और फैट लेवल कम करती है।
डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
दुनिया की सबसे ताक़तवर सब्ज़ी है कंटोला, जिसे खाने से होते हैं ये फायदे
बालों को टूटने से बचाएं, त्वचा भी रहेगी खिली-खिली, अपनाएं ये सिंपल टिप्स
Silky Hair पाने के लिए मेहंदी के साथ इन चीजों को मिलाएं, असर देखकर चौंक जाएंगे आप
डैंड्रफ को दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
दिन में सिर्फ दो लौंग खाने से होते हैं इतने सारे फायदे
चुकंदर, लहसुन, लाल मिर्च और ब्रोकली को कच्चा खाना ज्यादा फायदेमंद
केले के 45+ शानदार फायदे फायदे, जिन्हे जानकर हो जायँगे आप भी हैरान