पायलटों की तरह ट्रक ड्राइवरों को भी गाड़ी चलाने का समय तय होना चाहिए – नितिन गडकरी

By | September 22, 2021
Nitin Gadkari

कमर्शियल वाहनों में ऑन-बोर्ड स्लीप डिटेक्शन सेंसर लगाने की पॉलिसी पर काम किया जा रहा है

केंद्रीय सड़क परिवहन और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ने रोड एक्सिडेंट में कमी लाने के लिए कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों के लिए गाड़ी चलाने का समय तय किए जाने की वकालत की है।

 

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कमर्शियल वाहनों में सेंसर लगाने पर भी जोर दिया है, जिससे की ड्राइवर को नींद आते ही अलार्म बजने लगे।

 

राष्ट्रीय सुरक्षा सड़क परिषद (NRSC) की एक मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विदेशों में या यूरोपीय देशों के मानकों के हिसाब से कमर्शियल वाहनों में ऑन-बोर्ड स्लीप डिटेक्शन सेंसर लगाने की नीति पर काम किया जाए। इस मामले में NRSC की मीटिंग अब हर 2 महीने में होगी और अपनी रिपोर्ट शेयर करेगी।

नितिन गडकरी ने थकान की वजह से होने वाली रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के मकसद से पायलटों के समान कमर्शियल वाहनों के ट्रक ड्राइवरों के लिए ड्राइविंग के घंटे तय करने पर जोर दिया है।

 

गडकरी ने कहा कि जिला सड़क समितियों की नियमित मीटिंग बुलाने के लिए सीएम और जिला कलेक्टरों को वो पत्र लिखेंगे। वहीं उन्होंने परिषद की मीटिंग हर महीने में करने के निर्देश दिए हैं। जिससे इस दिशा में काम में तेजी लाई जा सके।

टाटा संस के लीडरशिप स्ट्रक्चर में होगा बदलाव, कौन लेगा रतन टाटा की जगह!

फोर्ड ने रतन टाटा को औकात दिखाने की कोशिश की, टाटा मोटर्स ने ऐसे रौंदा कि ताले लग गए

Ratan Tata को मिला मिलिट्री एयरक्राफ्ट बनाने का ठेका

 भारत से ‘विदा’ लेगी दो विश्व युद्ध झेल चुकी फोर्ड

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply